18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: संस्कृत विवि के पेंच में फंसा 14 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का मामला, जाने कब होगी बहाली

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के लिए नवंबर 2021 में चयनित तीन विषयों के 14 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर पदस्थापन की अधिसूचना अभी तक पेंच में फंसा हुआ है. विवि की उदासीनता के कारण नौ माह बाद भी इनकी नियुक्ति का आदेश जारी नहीं हो सका है.

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के लिए नवंबर 2021 में चयनित तीन विषयों के 14 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर पदस्थापन की अधिसूचना अभी तक पेंच में फंसा हुआ है. विवि की उदासीनता के कारण नौ माह बाद भी इनकी नियुक्ति का आदेश जारी नहीं हो सका है. इससे चयनित सहायक प्राध्यापकों में क्षोभ है. बता दें कि आयोग ने इन सभी के चयन की अधिसूचना 22 एवं 26 नवंबर 2021 को जारी की थी. इसके आलोक में इनकी काउंसेलिंग सात जून को हुई. काउंसेलिंग में सभी चयनित प्राध्यापकों का शैक्षणिक एवं कैरियर प्रमाणपत्रों सहित अन्य अभिलेखों की पड़ताल व मूल प्रति से मिलान किया गया. काउंसेलिंग के दो माह बीत गये हैं. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि विवि द्वारा नियुक्ति के लिए पदस्थापन का आदेश जारी करने में किये जा रहे विलंब से उन्हें प्रतिमाह आर्थिक हानि हो रही है. वहीं, अन्य विवि में उसी बैच के तहत चयनित एवं पदस्थापित सहायक प्राध्यापक की तुलना में उनकी वरीयता भी प्रभावित हो रही है. आये दिन वे विवि का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? किसे अपनी वेदना सुनाएं?

कुलपति से मिलने के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

विलंब की समस्या को लेकर वे सभी कुलपति व कुलसचिव से भी कई बार मिल चुके हैं. बताया गया कि काउंसेलिंग के बाद की प्रक्रिया के लिए संचिका उनके यहां से बढ़ा दी गयी है, पदस्थापन की अधिसूचना जारी करने को लेकर अनुमोदन के लिए अब तक कुलपति के यहां संचिका नहीं लौटी है. सूत्रों की माने तो आयोग द्वारा चयनित इन सहायक प्राध्यापकों की संचिका कुलपति कार्यालय से निर्गत होने के बाद काफी दिनों तक यूं ही धूल फांकती रही. लाभुकों के भाग-दौड़ के बाद वीसी प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा, डॉ विदेश्वर झा, डॉ पुरेंद्र बारिक, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ विनय कुमार मिश्र सहित कुलसचिव डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह के संयोजन में छह सदस्यीय समिति गठित कर दी गई. बैठक में समिति ने सभी अंगीभूत काॅलेजों एवं पीजी विभागों से विषयवार स्वीकृत एवं रिक्ति सीट व विषयवार नामांकित छात्रों की संख्या मंगाने का निर्देश स्थापना शाखा को दिया. इसके बाद आगे इस समिति की बैठक ही नहीं हुई.

शामिल चयनित सहायक प्राध्यापक

तीन विषय के चयनित सहायक प्राध्यापकों में धर्मशास्त्र के नौ, कर्मकांड के तीन एवं पुराण के दो शामिल हैं. धर्मशास्त्र के नौ अभ्यर्थियों में अनिल कुमार बिहारी, संतोष कुमार तिवारी, प्रीति पारेश्वरी मोहंती, अभय कांत चतुर्वेदी, सज्जन कुमार पासवान, विवेकानंद पासवान, अशोक कुमार, जयशंकर प्रसाद एवं इंद्र कुमार झा का नाम शामिल है. वहीं कर्मकांड में बालाजी कुमार सतपथी, ललन झा, देवहुति कुमारी, पुराण में सर्वेश रमण तिवारी व सुचिस्मिता पाणिग्रही का नाम शामिल है.

कुलसचिव को कुलपति ने दिया है निर्देश

विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने मामले में कहा कि संबंधित मामले को लेकर कुलसचिव को बुलाया था. उनसे इस संबंध में बात हुई है. निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द नियुक्ति को लेकर पदस्थापन की अधिसूचना जारी करने से संबंधित संचिका आगे बढ़ावें. कुलसचिव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित संचिका उपस्थापित कर देंगे. मंगलवार को संचिका आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें