26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIMIM प्रमुख ओवैसी का दावा बिहार में बच्चे भी नहीं महफूज, ADG ने कहा संलिप्तता के बाद हुई गिरफ़्तारी

ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने एआइएमआइएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को निराधार बताते हुए कहा कि किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसे बच्चा बताया जा रहा है वह 13 साल का किशोर है.

सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार में आठ सितंबर की देर शाम महावीरी मेला के अखाड़ा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी कर दो दर्जन लोगों को जेल भेजा था. इसी में दावा किया जा रहा था कि एक आठ वर्षीय बालक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया. इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की थी.

बच्चा को गिरफ्तार करने की बात से इनकार

सिवान में हुए बच्चे की गिरफ़्तारी को लेकर ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीवान में आठ सितंबर (गुरुवार) को महावीरी अखाड़ा शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के आरोप में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें एक बच्चा को गिरफ्तार करने की बात से इनकार किया है.

किशोर रोड़ेबाजी में शामिल पाया गया

जितेंद्र सिंह गंगवार ने एआइएमआइएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट को निराधार बताते हुए कहा कि किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसे बच्चा बताया जा रहा है वह 13 साल का किशोर है. बच्चे ने खुद अपनी यह उम्र बतायी थी. वीडियेा फुटेज और जांच में वह रोड़ेबाजी में शामिल पाया गया था.


जांच के आधार पर लिया गया हिरासत में 

वीडियो और जांच के आधार पर किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया था. वहां से उसे बाल पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है. घटना में कुल 20 लोग गिरफ्तार किये गए हैं. घटना में एक पदाधिकारी और पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसमें हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar Village Of IITians : पटवा टोली के 19 छात्र-छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम
असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट 

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार के राज में बच्चे भी महफूज नहीं, उन्हें कोर्ट में रस्सी से बांध कर पेश किया जाता है. दंगाइयों को पकड़ने के बजाय, पुलिस मुसलमान बच्चों को निशाना बना रही है. पुलिस कर्मियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए और बच्चे के घर वालों को मुआवजा मिलना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें