15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 31 दिसंबर तक 2.70 लाख अपराधियों की होगी गिरफ्तारी, एडीजीपी ने कहा लें डायल 112 की मदद

पटना में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है. इस संबंध में एडीजीपी मुख्यालय और एसएसपी पटना के बीच वार्ता हुई है. यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा. जिला के वरीय पदाधिकारी यहां तैनात रहेंगे.

पटना. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय ) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि किसी भी तरह का अपराध होने पर अथवा उसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की मदद लें. किसी तरह की अफवाह नहीं फैलायें. राज्य में शांति और विधि व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस तत्परता से काम कर रही है. गश्त और रुटीन चेकिंग का दायरा बढ़ाया जायेगा.

31 दिसंबर तक 270402 अपराधियों की गिरफ्तारी

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए 31 दिसंबर तक 270402 अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. करीब तीस हजार वाहन जब्त होने की उम्मीद है. इस साल वर्ष 2020 की तुलना में 57 तथा वर्ष 2021 की तुलना में लगभग 37 फीसदी अधिक अपराधी पकड़े गये हैं.

2020 में 172,187 गिरफ्तारियां

ADG रविवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था की समीक्षा के बाद कानून व्यवस्था और बड़ी घटनाओं की जानकारी देते हुए एडीजीपी गंगवार ने कहा कि वर्ष 2020 में बिहार में कुल 172,187 गिरफ्तारियां हुई थीं.

एंटी लिकर टॉस्क फोर्स को उपलब्ध कराया जाएगा संसाधन 

2021 में 1,97,582 और वर्ष 2022 में जनवरी से जुलाई तक 1,57,735 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस औसत से वर्ष 2022 के अन्त तक 2,70,402 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने का अनुमान है. एंटी लिकर टॉस्क फोर्स से वाहन वापस लेने से हुई वाहनों की कमी को लेकर कहा कि मुख्यालय उनको संसाधन उपलब्ध करायेगा. अभी उन टीम के पास जो वाहन थे वह उत्पाद विभाग ने दिये थे. इस मुद्दे पर विचार हो रहा है.

Also Read: AIMIM प्रमुख ओवैसी का दावा बिहार में बच्चे भी नहीं महफूज, ADG ने कहा संलिप्तता के बाद हुई गिरफ़्तारी
पटना में मीडिया सेंटर बनेगा

पटना में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है. इस संबंध में एडीजीपी मुख्यालय और एसएसपी पटना के बीच वार्ता हुई है. यह सेंटर 24 घंटे काम करेगा. जिला के वरीय पदाधिकारी यहां तैनात रहेंगे. किसी भी तरह की वारदात होने पर उससे जुड़ी जानकारी यहां से ली जा सकेगी. इस सेंटर का उद्देश्य मीडिया में किसी भी तरह की भ्रामक – गलत खबर को प्रकाशित- प्रसारित होने से रोकना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें