13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Kumar की मंत्री ने JDU विधायक को भेजा 5 करोड़ की मानहानी का नोटिस, जानें पूरा मामला

Nitish Kumar के मंत्रीमंडल में JDU के कोटे से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनी लेशी सिंह ने पार्टी की ही विधायक बीमा भारती के खिलाफ 5 करोड़ की मानहानी का नोटिस दे दिया है. नोटिस मिलने के बाद बीमा भारती ने कहा कि वो दो दिनों के अंदर इसका जवाब देंगी.

मुख्यमंत्री Nitish Kumar के मंत्रीमंडल में JDU के कोटे से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनी लेशी सिंह ने पार्टी की ही विधायक पर मानहानी का नोटिस दे दिया है. लेशी सिंह ने रुपौली से विधायक बीमा भारती को ये नोटिस भेजा है. मानहानी के नोटिस के बारे में बीमा भारती ने कहा कि उन्हें मानहानी का नोटिस प्राप्त हुआ है. वो इस नोटिस का जवाब दो दिनों के अंदर देंगी. गौरतलब है कि हाल ही में बीमा भारती ने मीडिया में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह के खिलाफ बयान दिया था. इसके बाद लेशी सिंह ने बीमा भारती को लीगल नोटिस भेज दिया है.

Also Read: CM Nitish Kumar ने सूखे के स्थिति का लिया जायजा, किसानों के दुख दूर करने को दिए कई आदेश
लेशी के बारे में जो कहा गलत नहीं: बीमा भारती

बीमा भारती ने नोटिस के बारे में बोलते हुए एक टीवी चैनल से कहा कि उन्होंने लेशी सिंह के बारे में जो कुछ भी कहा था वो बिल्कुल सही है. मीडिया में बयान देने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. इसके कारण वो अस्पताल में भर्ती थीं. अभी भी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि मंत्री लेशी सिंह ने उनके खिलाफ पांच करोड़ की मानहानी का नोटिस दिया है.

लेशी सिंह ने करवाई हत्या, मौजूद है इसके साक्ष्य

विधायक बीमा भारती ने कहा कि उन्होंने लेशी सिंह के बारे में कुछ गलत नहीं कहा है. उन्होंने ही हत्या करवायी थी.उनके खिलाफ साक्ष्य भी है और कोर्ट में केस भी किया हुआ है. इतने के बाद भी वो मंत्री पद पर बनी हुई हैं. उनके ऊपर पूर्णिया के रिंटू सिंह की हत्या का आरोप है. उन्होंने मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है. विधायकक ने कहा कि वो अतिपिछड़ा वर्ग से आती हैं इसलिए उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. जो गलत है उसपर हम आवाज उठाते रहेंगे. मंत्री लेशी सिंह एक अतिपिछड़ा को नोटिस देकर डराने की कोशिश कर रही हैं. मगर हम आवाज उठाते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें