15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में मुफ्त राशन योजना को बंद करने के लिए बसपा सुप्रीमो ने जताई नाराजगी, केंद्र और राज्य से पूछे सवाल

यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं बसपा मुखिया मायावती ने कहा, ‘देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी तथा बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दु:खी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल में थी. लोग काफी परेशानी झेलने को मजबूर हैं.’

Free Ration Scheme in UP: उत्तर प्रदेश में फ्री राशन योजना को बंद करने के बाद अब इसे लेकर राजनीतिक हमले होने लगे हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने इस इस योजना को बंद करने के लिए सत्ताधारी दल से सवाल पूछते हुए बैक-टू-बैक दो ट्वीट किए हैं.

यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं बसपा मुखिया मायावती ने कहा, ‘देश की विशाल आबादी जबर्दस्त महंगाई, गरीबी तथा बेरोजगारी आदि की समस्या से आज भी लगभग वैसी ही दु:खी व त्रस्त है जैसे कोरोनाकाल में थी. लोग काफी परेशानी झेलने को मजबूर हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन बंद करके इनके मुंह का निवाला छीनना अनुचित व अन्यायपूर्ण होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना को तत्काल फिर से प्रारंभ करे. मायावती ने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए विभिन्न राज्य की सरकार काफी सक्रिय हो गई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यही मुख्य कारण है कि विभिन्न राज्यों की सरकारें इस अन्न योजना को सितम्बर महीने के बाद आगे और भी समय तक जारी रखने का दबाव केंद्र सरकार पर बना रही है. वैसे भी केंद्र की सरकार को व्यापक जनहित के मद्देनजर इस पर समुचित व सहानुभूतिपूर्वक ध्यान जरूर देना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.’

Also Read: यूपी में मुफ्त राशन योजना को बंद करने की तैयारी कर रही योगी सरकार, करोड़ों लोगों पर होगा इसका सीधा प्रभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें