16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा सांसद अतुल राय के पैतृक गांव बीरपुर में दो करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई

कमिश्नर वाराणसी के आदेश पर मऊ घोसी सांसद अतुल राय के पैतृक गांव बीरपुर में वाराणसी व गाजीपुर की पुलिस ने 1.418 हेक्टेयर जमीन कुर्क की है. प्रशासन के अनुसार, यह जमीन सात अलग-अलग मौजों में दर्ज है. जमीन की बाजार में कीमत दो करोड़ बताई गई है. यह कुर्की गैंगस्टर एक्ट में की गई है.

Atul Rai Property Attached: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में संसदीय क्षेत्र घोसी से बसपा के सांसद और बीरपुर निवासी अतुल राय के खिलाफ गैंगस्टर मामले में उनके पैतृक गांव वीरपुर में कुर्की की कार्रवाई की गई. कुर्की की कार्रवाई के लिए सुबह नौ बजे से ही थाना परिसर में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए थे. दोपहर 12 बजे तक कुल दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जिला प्रशासन की ओर से कुर्क कर लिया गया.

सांसद अतुल राय की दो करोड़ की जमीन कुर्क

कमिश्नर वाराणसी के आदेश पर मऊ घोसी सांसद अतुल राय के पैतृक गांव बीरपुर में वाराणसी व गाजीपुर की पुलिस ने 1.418 हेक्टेयर जमीन कुर्क की है. प्रशासन के अनुसार, यह जमीन सात अलग-अलग मौजों में दर्ज है. जमीन की बाजार में कीमत दो करोड़ बताई गई है. यह कुर्की गैंगेस्टर एक्ट में की गई है.

वाराणसी कमिश्‍नर से मिले निर्देश

गाजीपुर में संसदीय क्षेत्र घोसी से बसपा सांसद एवं बीरपुर निवासी अतुल राय के विरुद्ध गैंगेस्टर के मामले में जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही फैसला लिया जा चुका था. वाराणसी कमिश्‍नर से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. रविवार को गाजीपुर जिले में सांसद अतुल राय के पैतृक गांव वीरपुर में कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी सुबह ही भांवरकोल थाने में पहुंच गए. थाने में फोर्स की मौजूदगी सुनिश्चित करने के बाद पुलिस बल वीरपुर गांव कुर्की की कार्यवाही के लिए रवाना हुई.

Also Read: बसपा सांसद अतुल राय कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय बेहोश होकर गिरे, पुलिस और समर्थकों ने उठाया

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें