13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में MBBS की पढ़ाई करने वालों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी, जानिए क्या है पूरा मामला?

MBBS In China: प्रत्येक छात्र को चीनी भाषा सीखने की जरूरत है और जो भी छात्र न्यूनतम चीनी भाषा कौशल को स्पष्ट नहीं करता है उसे डिग्री से सम्मानित नहीं किया जाएगा. इसने भावी छात्रों से अपने (चीनी) विश्वविद्यालयों से जांच करने का आग्रह किया क्योंकि भाषा की आवश्यकताओं में मामूली अंतर थे.

MBBS In China: चीन में MBBS की पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत ने इसी को ध्यान में रखते हुए वैसे तमाम छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें भाषा और परीक्षा में खराब प्रदर्शन का मुख्य रूप से जिक्र है. बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता और भाषा की बाधा के बारे में चिंता व्यक्त की गई. साथ ही दूतावास ने संभावित छात्रों से यह भी ध्यान देने का आग्रह किया है कि केवल 45 चीनी विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्वीकार करने के लिए अधिकृत हैं.

‘40,417 छात्रों में से केवल 6,387 ने ही परीक्षा पास किया’

शैक्षिक सलाहकारों का अनुमान है कि महामारी से पहले 3,000 से 5,000 भारतीय छात्रों ने हर साल चीनी स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था और लगभग 20,000 छात्र अब चीनी विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं. दूतावास ने कहा कि उसे पूर्व के कुछ छात्रों का फीडबैक मिला है जो दर्शाता है कि इन विश्वविद्यालयों में चीनी शिक्षकों का अंग्रेजी भाषा में पकड़ सबसे आम चुनौती थी. दूतावास ने भारत के राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के एक अध्ययन का हवाला दिया जिसमें पाया गया कि 2015 और 2021 के बीच विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) में उपस्थित होने वाले 40,417 छात्रों में से केवल 6,387 ने ही इस परीक्षा को पास किया था.

पहले के नियमों को दिया एफएमजीई में कम उत्तीर्ण प्रतिशत का श्रेय

जिन सलाहकारों ने भारतीय छात्रों को चीनी विश्वविद्यालयों में जाने में मदद की है, वे एफएमजीई में कम उत्तीर्ण प्रतिशत का श्रेय पहले के नियमों को देते हैं जो चीन में एमबीबीएस करने के इच्छुक छात्रों पर कठोर प्रवेश आवश्यकताओं को लागू करने में विफल रहे. लेकिन 2018 से विदेशों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय छात्रों को अपने साथियों की तरह ही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) पास करना पड़ा है, जो भारत में मेडिकल कॉलेजों में शामिल होना चाहते हैं.

Also Read: Gujarat: नवरात्रि पर IRCTC का गुजरात के लिए टूर पैकेज, जानिए एप्लाई करने का तरीका और क्या मिलेगी सुविधा?

प्रत्येक छात्र को चीनी भाषा सीखने की जरूरत

एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रत्येक छात्र को चीनी भाषा सीखने की जरूरत है और जो भी छात्र न्यूनतम चीनी भाषा कौशल को स्पष्ट नहीं करता है उसे डिग्री से सम्मानित नहीं किया जाएगा. इसने भावी छात्रों से अपने (चीनी) विश्वविद्यालयों से जांच करने का आग्रह किया क्योंकि भाषा की आवश्यकताओं में मामूली अंतर थे. एडवाइजरी में यह भी है कि भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के 18 नवंबर, 2021 के नियमों के तहत सभी छात्रों को भारत में एफएमजीई लेने से पहले अध्ययन पूरा करने के बाद अपने स्नातक देश में अभ्यास करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें