Free Fancy Mobile Number: हम सभी ने कभी न कभी ये तो जरूर अपने स्मार्टफोन के लिए फैंसी नंबर की तलाश की है. ये फैंसी नंबर याद करने में काफी आसान होते हैं और अपने मन मुताबिक़ के होते हैं. कई बार टेलीकॉम कंपनियां इन नंबर्स को कुछ अतिरिक्त शुल्क वसूल कर अपने कस्टमर्स को देते हैं तो कई बार अगर आपकी किस्मत अच्छी हो तो ऐसे नंबर्स मुफ्त में भी मिल जाते हैं. अगर आप एक Vi (Vodafone Idea) यूजर हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी कमाल की साबित होने वाली है. बता दें Vi अपने कस्टमर्स को फैंसी नंबर मुहैया करा रहा है वह भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन डालना होगा और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
फैंसी नंबर्स की बात करें तो इनकी कुछ ख़ास क्वालिटी होती है. सबसे पहला इन्हे याद करना काफी आसान होता है, दूसरा इनमें जो नंबर्स होते हैं वे एक सीक्वेंस में होते हैं और कई बार रिपीट भी किये जाते हैं. तीसरी और आखरी बात ये नंबर्स बहुत ही विरले होते हैं और आसानी से किसी को भी नहीं मिल सकता है. बता दें यूजर केवल एक समय पर एक ही नंबर के कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन, अगर आपने अपना SIM डीएक्टिवेट किया फिर फिर उसे बंद कर दिया तो यह फैंसी नंबर किसी दूसरे कस्टमर के पास भी जा सकता है. Vi ने इसके लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की है जिसके जरिये आप आसानी से VIP नंबर या फिर फैंसी नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Also Read: Vodafone Idea ने बताया- 4G की तुलना में क्यों महंगी होनी चाहिए 5G?
-
Vodafone Idea के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
हैडर मेन्यू में न्यू कनेक्शन ऑप्शन की तलाश करें.
-
न्यू कनेक्शन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक अलग पेज खुल जाएगा.
-
उस पेज में आपसे पूछा जाएगा की आपको प्रीपेड या फिर पोस्टपेड नंबर की जरुरत है
-
इसके बाद आपको कुछ डीटेल्स डालने की जरुरत होगी जिसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप फ्री फैंसी नंबर लेना चाहते हैं या फिर VIP फैंसी नंबर.
-
अगर आपने मुफ्त फैंसी नंबर चुना तो आपको कुछ नंबर्स दिखाए जाएंगे जिनमें से आपको एक नंबर चुन लेना होगा .
-
अगर आपने VIP फैंसी नंबर चुना तो उसके लिए आपको 500 रुपये का भुगतान करना होगा.
-
एक बार आपने नंबर चुन लिए तो अब आपको केवल अपना एड्रेस डालना होगा और वह नंबर आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.