73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स (चार्ल्स) को शनिवार को लंदन में आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया. इसके बाद उन्होंने ने अपनी मां एवं दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. अब उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के रूप में पहचाना जाएगा. किंग चार्ल्स तृतीय को लेकर कई तरह की जानकारी लोग जानना चाहते हैं. इसमें से एक जानकारी उनकी संपत्ति को लेका है. तो आइए आपको हम किंग चार्ल्स तृतीय की संपत्ति के बारे में बताते हैं…
फोर्ब्स के द्वारा जो जानकारी सामने आयी उसके अनुसार क्वीन एलिजाबेथ की व्यक्तिगत कुल संपत्ति $ 500 मिलियन बतायी जाती है. एक ब्रांड के रूप में ब्रिटिश राजशाही की संपत्ति का मूल्यांकन 2017 में एक मूल्यांकन कंपनी ब्रांड फाइनेंस द्वारा लगभग 88 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया था, जिसमें ‘फोर्ब्स’ ने निवेश, कला, गहने और अचल संपत्ति के रूप में महारानी की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 50 करोड़ अमेरीकी डॉलर आंकी थी. ‘द संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ ने 2015 में दिवंगत महारानी की संपत्ति की गणना 34 करोड़ पाउंड की थी, जिसमें धन का प्रमुख स्रोत डची ऑफ लैंकेस्टर था. यह ब्रिटिश शासक की निजी संपत्ति है, जो विशुद्ध रूप से उन्हें आय का एक स्रोत उपलब्ध कराने के लिए है.
बताया जा रहा है कि इस निजी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा किंग चार्ल्स तृतीय को हस्तांतरित कर दिया जाएगा. उनके लिए आय का एक सीधा स्रोत डची ऑफ लैंकेस्टर से आएगा, जो एक 18,248-हेक्टेयर निजी संपत्ति है. यह 1399 से राज करने वाले सम्राट से संबंधित बताया जा रहा है. संपत्ति का कुल मूल्य £ 653 मिलियन होने का अनुमान है. डची ऑफ कॉर्नवाल का प्रबंधन, एक निजी संपत्ति है जिसका अनुमानित वैल्यू £1.05 बिलियन है, जो पूर्व में चार्ल्स तृतीय के पास था, अब प्रिंस विलियम को दिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह वारिस को दिया गया है.
Also Read: King Charles III: ब्रिटेन के नए महाराजा किंग चार्ल्स बोले- मैं अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक हूं
सम्राट को दिये गये अन्य विशेषाधिकारों की बात करें तो, किंग चार्ल्स तृतीय को संपत्ति कर से छूट दी गयी है. रॉयल फैमिली वेबसाइट पर नजर डालें तो, ब्रिटिश राजशाही को एक संवैधानिक राजतंत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है. मतलब यह हुआ कि, जबकि सम्राट राज्य का प्रमुख होता है, कानून बनाने और पारित करने की क्षमता एक निर्वाचित संसद के पास होती है. हालांकि सम्राट के पास राजनीतिक या कार्यकारी भूमिका में शामिल होने का अधिकार नहीं होता है.