Deoghar news: देवघर जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. जनवरी 2022 से लेकर अबतक बिजली चोरी के 144 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें कुल 1028 लोगों को आरोपित बनाया गया है. इस अनुसार प्रतिमाह औसतन हर माह 18 मामले बिजली विभाग द्वारा दर्ज कराये जा रहे हैं. वहीं इन मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद अधिकतर उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के कार्यालय में बकाया व जुर्माना की राशि जमा कर दिये हैं व न्यायालय से जमानत प्राप्त कर लिये हैं.
इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद पहले लोग केस लड़ते थे, लेकिन इधर दो-तीन वर्षों से लोक अदालत व राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कंपाउंड फीस जमा कर मुकदमों के जंजाल से छुटकारा पा लिये हैं. इसमें 14 मुकदमे पूर्ण रूप से निष्पादित हो चुके हैं जबकि शेष मुकदमों के भी अधिकांश पक्षकार अपना केस खत्म करा चुके हैं.
सिविल कोर्ट परिसर में बिजली चोरी मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन किया गया है. देवघर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दर्ज बिजली चोरी के मामले एडीजे प्रथम की अदालत में भेज दिये जाते हैं जहां पर इसकी सुनवाई की जाती है. वर्तमान में एडीजे प्रथम संजय कुमार चौधरी हैं जो इन मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. गैरजमानती धाराएं होती हैं, लेकिन बकाया व जुर्माना की राशि जमा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करने के बाद अदालत द्वारा जमानत मिल जाती है. साथ ही प्रति केबी के अनुुसार कॉमर्शियल व डोमेस्टिक उपभोक्ताओं को कंपाउंड फीस जमा करने के बाद केस लोक अदालत में निष्पादित करा लेते हैं.
वर्ष दर्ज केस निष्पादित
2020 106 17
2021 227 10
2022 144 09
नगर थाना में बिजली विभाग द्वारा चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें जागृति प्रसाद सिंह, बबलू झा, हरि शंकर प्रसाद व पंकज कुमार चौधरी को आरोपित बनाया गया है. विभाग द्वारा बकाया राशि रहने तथा टोका लगाकर बिजली जलाने का आरोप लगाया है. मामला पुलिस अनुसंधान में है और आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है.
बिजली विभाग के प्रभातेश्वर तिवारी के बयान पर चितरा थाना में आठ लोगाें पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें प्रदीप दास, राजकुमार दास, चुन्नी दास, प्रसादी दास, परेश दास, बेचन दास, श्याम सुंदर दास एवं लगन दास का आरोपित बनाया है. इस मामले का अनुसंधान चल रहा है.
बुढ़ई थाना क्षेत्र के कई जगहों पर बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया एवं टोका लगा कर बिजली चोरी करते पाया. अरूण तिग्गा के बयान पर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें सलाउद्दीन अंसारी, अजमत अंसारी,बकरीद अंसारी, कमरूल अंसारी, धीरज वर्णवाल, बालेश्वर महतो, चिरागुद्दीन मियां एवं नरेश वर्मा को आरोपित बनाया है. मामला पुलिस अनुसंधान में है.
रिखिया थाना में बिजली विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके सूचक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता हैं. इस मामले में अनंत प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार ठाकुर, अनंत लाल सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, देव बिहारी पांडेय आदि को आरोपित बनाया है. मामला पुलिस अनुसंधान में है.
रिपोर्ट: फाल्गुनी मरीक कुशवाहा, देवघर