Jharkhand News : बोकारो : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भाजपा का सेवा पखवाड़ा दिवस शुरू होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा बोकारो जिला कमेटी की बैठक सेक्टर 01 स्थित भाजपा कार्यालय में हुई. जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जायेगा. इसके लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. चंदनकियारी विस में जयदेव राय, बोकारो विस में संजय त्यागी, बेरमो विस में सुभाषचंद्र महतो, गोमिया विस में अनिल स्वर्णकार व डुमरी विस में दशरथ महतो को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह 11 सितंबर को बोकारो आयेंगे.
श्री यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़ा दिवस के लिए अलग-अलग कार्यक्रम बूथ से जिला स्तर पर होंगे. सभी स्तर के लिए कार्यक्रम प्रभारी बनेंगे. पखवारा के दौरान पौधारोपण (विशेष कर पीपल), रक्तदान शिविर, खाद्य सामग्री वितरण, दिव्यांग सेवा, बुद्धिजीवी सम्मेलन व अन्य कार्यक्रम होंगे. इसे लेकर पार्टी के सभी मंच व मोर्चा को दायित्व सौंपा गया है.
11 सितंबर को बोकारो आयेंगे संगठन महामंत्री : प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह 11 सितंबर को बोकारो आयेंगे. दौरा कार्यक्रम के दौरान बोकारो जिला संगठन के साथ बैठक होगी. इसमें जिला में रहनेवाले प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंच व मोर्चा के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इसके अलावा पार्टी की मीडिया टीम के साथ भी संगठन महामंत्री की बैठक होगी. बैठक दो सत्र में होगी. संचालन जिला महामंत्री जयदेव राय ने किया.
मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, रोहितलाल सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, कमलेश राय, अर्चना सिंह, लीला देवी, संजय त्यागी, सुभाषचंद्र महतो, विक्रम पांडेय, दशरथ महतो, जयनारायण मरांडी, गौर रजवार, अशोक कुमार पप्पू, इंद्र कुमार झा, माथुर मंडल, विनय आनंद, महेंद्र राय, धीरज झा, कुमार प्रमोद, अतानु चौधरी, शंकर रजक, पंकज शेखर, राजीव चौबे, पंचानन महतो, विनय किशोर, अनिल सिंह, मनोज सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, हरीश सिंह, मंतोष ठाकुर, मनोज ठाकुर, संजय,प्रसाद, सचिन मिश्रा, विनोद गोरांई, चंद्रशेखर महथा, श्यामलोचन सिंह, सूरज नायक, भैरव महतो, भाई प्रमोद व अन्य मौजूद थे.