Agniveer Recruitment के लिए मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 2 नवंबर से 4 दिसंबर तक होनी वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक की. भर्ती बोर्ड के निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटरिया सेना मेडल ने बताया कि डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया है. यह बहाली अग्निपथ स्कीम के तरह की जा रही है. उम्मीद से कहीं अधिक संख्या होने की वजह से बहाली प्रक्रिया अधिसूचना की तिथि से पहले आयोजित की जा रही है. पहले यह 21 नवंबर से होनी थी, लेकिन अब यह 02 नवंबर से 04 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जायेगी. इसके बाद मेडिकल जांच और लिखित परीक्षा होगी. उत्तरी बिहार के आठ जिलों मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी एवं समस्तीपुर के युवा अग्निवीर भर्ती में शामिल होंगे.
पांच अगस्त से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी. सेना भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 1.50 लाख युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. आवेदनों की स्क्रूटनी समाप्त हो चुकी है. अब एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को ई-मेल पर प्राप्त एडमिट कार्ड को लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराने को कहा गया है.
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में कई आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग, पंडाल/शामियाना, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का व्यवस्था करने का तथा नगर आयुक्त/सीटी मैनेजर को चक्कर मैदान के घास की कटाई एवं साफ-सफाई का निदेश दिया गया.
पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं अस्थायी शौचालय बनाने का निदेश दिया गया. वहां ऐबुलेंस के साथ-साथ अग्निशामक वाहन भी मैदान उपलब्ध रहेंगे. विद्युत अभियंता को भी लाइट एवं जर्जर तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
इसके अतिरिक्त रेलवे प्लेटफाॅर्म पर मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से ‘मे आइ हेल्प यू’ यानी हेल्प डेस्क की स्थापना किया जायेगा. मैदान में सीसीटीवी कैमरा के साथ वीडियोग्राफी प्रोजेक्टर एवं संचार की सारी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जायेगी. संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अपर समाहर्ता आपदा को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चक्कर मैदान में प्रकाश व्यवस्था, सड़क की मरम्मत अनिवार्य रूप से करवा लें. उन्होनें रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तथा अन्य संवेदनशील मुख्य स्थानों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की बात कही.
निदेशक सेना भर्ती बोर्ड ने कहा कि किसी भी बिचैलिये या दलाल के चक्कर में न पड़ें. मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ छायाप्रति भी रखें. इससे मिलान कर मूलप्रमाण पत्र पुनः अभ्यर्थी को लौटा दिया जायेगा. बैठक में एसएसपी जयंतकांत, एडीएम, एसडीओ पूर्वी, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, समान्य शाखा प्रभारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.