Indian Railway के पूर्व मध्य रेलवे के हरिनगर स्टेशन पर शनिवार की दोपहर बाद 15706 डाउन चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के दो बोगियां रेल पटरी से उतर गयी. हालांकि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि भगवान की दया से वो और उनका परिवार बचा है. ट्रेन चल रही थी. तब ही अचानक जोर की आवाज हुई. साथ ही, तेज झटका लगा. इससे ट्रेन के लोग घबरा गए. यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
घटना के बाद लोगों को ट्रेन से उतारा गया. फिर अधिसंख्य यात्री बोगी छोड़कर सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर गये. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर 3:10 बजे चंपारण हमसफर एक्सप्रेस डाउन मेन लाइन से चमुआ की ओर जा रही थी. उसी क्रम में एक्सप्रेस ट्रेन के दो सय्यान कोच बेपटरी हो गये. जिससे बड़ा हादसा होते बच गया. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि जब हादसा हुआ गाड़ी की स्पीड काफी कम थी. इसलिए आमलोगों को नुकसान नहीं हुआ. वरणा बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जाता है कि यह एक्सप्रेस रन थ्रू चमुआ की ओर जा रही थी. लेकिन स्टेशन पर कार्य होने के कारण गाड़ी की गति बहुत धीमी थी. जिसके वजह से जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है. वही 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट इस स्टेशन पर लगभग तीन बजे पहुंची, जो यहां से करीब एक घंटे 20 मिनट बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया. ट्रेन गाड़ी डिरेल होने की सूचना पर रेल पुलिस रेलवे के सेक्शन के अधिकारी व स्थानीय पुलिस स्टेशन पर पहुंच गयी. यातायात निरीक्षक मो. कलीम भी डिरेल ट्रेन के मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक रितेश कुमार से आवश्यक पूछताछ की. वहीं कुल बोगियों का मुआयना भी किया, जो रेल पटरी से उतर गये थे. समाचार लिखे जाने तक रेलवे के अधिकारी व कर्मी डीरेल एक्सप्रेस ट्रेन की जांच में जुटे थे.