15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ro-Pax Ferry Service: भारत में पहली बार शुरू हुई सौर ऊर्जा वाली रो-पैक्स फेरी सर्विस, जानिए इसके फायदें

Ro-Pax Ferry Service: गुजरात में डीजी सी कनेक्ट ने हजीरा और गोघा के बीच अपनी बहुप्रतीक्षित रो-पैक्स नौका सेवा को दोबारा से शुरू किया है. यह शिप सर्विस समुद्र में सिर्फ 3 घंटे में 54 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. सब कुछ सौर ऊर्जा से संचालित होगा.

Ro-Pax Ferry Service: गुजरात में सी-प्लेन की सुविधा के बाद अब यहां के लोगों को ट्रांसपोर्ट की एक और सुविधा रोपैक्स फेरी सर्विस मिल गई है. डीजी सी कनेक्ट ने 7 सितंबर को सूरत में हजीरा और भावनगर में गोघा के बीच अपनी बहुप्रतीक्षित रो-पैक्स नौका सेवा को दोबारा से शुरू किया है. ऐसा देश में पहली बार है, जब सौर ऊर्जा से चलने वाली शिप-सर्विस मिल रही है. यह सेवा यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करती है.

दोबारा शुरू हुई सर्विस

इस सर्विस के शुरू होने से कई फायदे मिलेंगे. पहली बात तो यह कि इस सर्विस के कारण गुजरात में 370 किलोमीटर की दूरी सिमटकर 90 किमी हो गई है. यह शिप-सर्विस समुद्र में महज 3 घंटे में 54 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. सब कुछ सौर ऊर्जा से संचालित होगा. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की भी बचत होगी. बता दें कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के बीच समुद्र के रास्ते हजीरा-गोघा रो-पैक्स नौका सेवाओं को तकनीकी और आर्थिक चिंताओं के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. इसकी दोबारा शुरुआत के साथ, रो-पैक्स नौका तीन घंटे में यात्रियों और कार्गो को दो गंतव्यों के बीच स्थानांतरित कर देगी.

ईंधन की होगी बचत

वॉयज एक्सप्रेस इंडिया के अनुसार, सौर ऊर्जा से चलने वाली रो-पैक्स फेरी ईंधन के उपयोग में भारी कमी लाएगी, जिससे अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयासों में इजाफा होगा. साथ ही यात्रियों के पास दिन में दो बार हजीरा और गोघा के बीच यात्रा करने का विकल्प होगा. वॉयज एक्सप्रेस घोघा से सुबह 9 बजे और हजीरा से शाम 06:30 बजे रवाना होगी. जबकि, वॉयेज सिम्फनी हजीरा से सुबह 8 बजे और घोघा से शाम 5 बजे निकलेगी.

Also Read: Queen Elizabeth Death: कोहिनूर का अब क्या होगा? जानिए किन बेशकीमती चीजों से भरा पड़ा है ब्रिटिश म्यूजियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें