15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सियासत में ‘जनसंख्या वार’ शुरू, मंत्री श्रवण कुमार ने पूछा- ‘संजय जायसवाल के घर में कितने बच्चे’

Bihar Politics: बीजेपी नेता संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) के अररिया और किशनगंज में जनसंख्या को लेकर दिये गए बयान के बाद जदयू के मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने पूछा कि संजय जायसवाल के घर में कितने बच्चे हैं?

Bihar Politics: बिहार की राजनीति सीमांचल की जनसंख्या को लेकर जदयू-बीजेपी और राजद के बीच वार-पलटवार का ‘खेला’ शुरू हो गया है. बता दें कि आगामी 23 सितंबर देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. जिसमें सीमांचल के हालात को समझने की कोशिश करेंगे. अब अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी सीमांचल इलाके को लेकर सियासी माहौल बना रही है. इसी बीच बीजेपी नेता संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) कहा कि अररिया में कहा था कि भारत में सबसे अधिक बच्चे बिहार के अररिया (Araria) और किशनगंज (Kishanganj) में पैदा होते हैं. बीजेपी नेता के इस बयान पर जदयू के मंत्री श्रवण कुमार ने करारा हमला बोला है.

संजय जायसवाल को दिया जवाब

दरअसल, कुछ दिनों पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अररिया में कहा था कि भारत में सबसे अधिक बच्चे बिहार के अररिया (Araria) और किशनगंज (Kishanganj) में पैदा होते हैं. इसको लेकर जेडीयू (JDU) के मंत्री श्रवण कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि संजय जायसवाल के घर में कितने बच्चे हैं. जदयू नेता के इस बयान के बाद से नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया. बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर दिनभर जारी है.

नालंदा पहुंचे हुए थे मंत्री श्रवण कुमार

बता दें कि बीते शुक्रवार को बिहार सरकार (Bihar Government) के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने गृह क्षेत्र नालंदा स्थित बिहार शरीफ मुख्यालय के पार्टी कार्यालय में पहुंचे थे. यहां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक में जिले के दर्जनों अल्पसंख्यक कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा को लेकर पार्टी प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाना था. इसी क्रम में जब पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने और वहां के लोगों जागरूक करने की जरूरत है.

दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे अमित शाह

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे. 23 सितंबर को पूर्णिया में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूर्णिया और आसपास के जिलों और मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे. अगले दिन यानी 24 सितंबर को सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें सीमांचल के हालात को समझने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें