12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: दुष्कर्म के आरोपियों को दो सप्ताह में सजा दिलाने वाले दुमका के पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित

दुमका में साल 2020 में हुए दुष्कर्म मामले में आरोपियों को दो हफ्ते में कार्रवाई कर सजा दिलाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.एसपी अंबर लकड़ा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मान पाने वाले पदाधिकाारियों में सम्मान पा कर चेहरे पर सफलता की झलक देखने को मिल रही थी.

Dumka News: मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक गांव में आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दिसंबर 2020 में त्वरित कार्रवाई करने तथा अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन कर कांड में संलिप्त 13 अज्ञात अभियुक्तों को दो सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा त्वरित विचारण करा कर आजीवन कारावास का सजा दिलाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसपी अंबर लकड़ा ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.

साल 2020 में दर्ज हुआ था मामला

9 दिसंबर 2020 को मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 180/20 दर्ज था. अनुसंधान के साथ इस तरीके से साक्ष्य संकलन किया था कि वादी द्वारा मुकर जाने के बावजूद भी 13 में से 10 अभियुक्तों को 25-25 साल के कारावास की सजा सुनायी गयी थी. अन्य तीन आरोपी किशोर थे, लिहाजा उनका मामला जेजेबी में चल रहा है. बता दें कि दुमका के द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा की अदालत ने घासीपुर निवासी मनोज मोहली 1, मनोज मोहली 2, मंगल मोहली उर्फ मामु, बोदी लाल मोहली, संतोष हेंब्रम, विकास मोहली, मिथुन टुडू उर्फ मोहली, नुनुलाल मोहली, उज्जवल मोहली और एगियास मोहली उर्फ बाबू को धारा 376 डी के तहत 25-25 साल के सश्रम कारावास के साथ 25-25 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी.

इन्हें मिला सम्मान

सम्मानित होनेवालों में डीएसपी विजय कुमार, इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, एसआइ श्वेता कुमारी, एसआइ राजेश कुमार, एसआइ अरविंद कुमार राय, एसआइ श्यामल कुमार मंडल, एसआइ मिथुन कुमार किस्कू, एएसआइ मटिल्डा मींज, एएसआइ अशोक मिश्रा, एएसआइ सरयू रजक, अभियंता विधान चंद्र सिंह शामिल हैं.

दहेज प्रताड़ना के आरोपी को भेजा जेल

दहेज में 30 हजार नहीं देने की वजह से मारपीट कर घर में विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी प्रफुल्ल मंडल को शुक्रवार को सरैयाहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को लेकर विवाहिता की मां ममता देवी ग्राम बांक थाना मोहनपुर ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करते हुए बताया था कि उनकी बेटी अंजली की शादी थाना क्षेत्र के सलजोरा बंदरी निवासी अजीत मंडल से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. एक पुत्र हुआ. पर कुछ वर्ष बाद ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. कुछ महीनों तक बेटी मायके में रही. ससुराल पहुंची तो उसके दामाद अजीत मंडल, देवर प्रफुल्ल मंडल और उसकी सास ससुर ने मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया.

सूचना तंत्र को करें मजबूत

एसपी अंबर लकड़ा ने कार्यालय सभागार में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के साथ-साथ वारंट आदि के निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए गश्त बढ़ाने तथा अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया. जिले में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी साइबर शिवेंद्र, डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, देवव्रत पोद्दार, उमेश राम, संजय सुमन, नितिश कुमार, सुशील कुमार के अलावा सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें