रांची: कांटाटोली में फ्लाई ओवर निर्माण के क्रम में ट्रैफिक परिवर्तन के दूसरे दिन शनिवार को दिन के 10 बजे से एक बजे तक ट्रैफिक जाम रहा.जिससे लोग परेशान रहे. इस जाम के कारण बहुबाजार से लेकर कांटाटोली चौक तक व कोकर से कांटाटोली चौक तक व अन्य संबंधित रूट में जाम लगा रहा.
इस जाम के बाद ट्रैफिक डीएसपी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी जाम लगा रहा. फ्लाई ओवर निर्माण की वजह से ऑटो व ई रिक्शा का रूट डायवर्ट किया गया और एक रास्ते को बंद किया गया है, जिसकी वजह से यह जाम लगा. एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने व उसमें जगह-जगह गड्ढे के कारण वाहन की रफ्तार धीमी हो जा रही है और जाम लग रहा है.
कांटाटोली से बहुबाजार सहित अन्य जगहों पर किये गये गड्ढों को भरने के बाद उस पर सीमेंट की ढलाई ठीक तरीके से नहीं की गयी है जिससे लोग परेशान है. सड़क पर अधिक गड्ढे होने की वजह से वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है और यह दुर्घटना की बड़ी वजह बन सकता है.
रिपोर्ट : राजकुमार