PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को पीएस सम्मान निधि की किस्त के अलावा भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा लाभ दे रही है. आइए थोड़ा विस्तार से समझते हैं, कि आखिर योजना क्या है.
पीएम किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के सभी पात्र और योग्य लाभार्थियों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ (KCC) की सुविधा भी दी जा रही है. ऐसे में अगर आप बड़े किसान हैं, और आपको अपनी फसल के लिए अधिक पैसे की जरूरत होती है, तो आप केसीसी का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप अभी तक इस लाभ से वंचित हैं, तो तत्काल केसीसी के लिए अप्लाई कर दें. इसके आवेदन के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा, जहां आपका खाता है. इसके तहत किसानों को 5 साल के लिए 3 लाख तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. केसीसी पर ब्याज की वसूली में भी सरकार 2 फीसदी की सब्सिडी देती है.
आइए अब बात करते हैं पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त को लेकर. पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने बताया कि, जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हैं, उन्हीं के खाते में अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि, सितंबर के लास्ट तक सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है.
दरअसल, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी के किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार 1 साल में 3 किस्त के जरिए किसानों को खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजती है. सरकार जल्द ही 12वीं किस्त के पैसे जारी करने वाली है. इस योजना के लिए e-KYC की लास्ट डेट निकल चुकी है, जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस बार पैसे के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ सकती है.
Posted by Sohit kumar