25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress President Election: अध्‍यक्ष पद के चुनाव से पहले एक पत्र से मचा हड़कंप, जानें किसने उठाये सवाल

Congress President Election: यह पत्र कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो' यात्रा से एक दिन पहले छह सितंबर को लिखा गया था. इनमें से दो सांसदों, थरूर और तिवारी का संबंध कांग्रेस के ‘जी23' समूह से है. इन सांसदों ने पहले यह सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया था.

Congress President Election: कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद के चुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि पार्टी पर परिवारवाद को आरोप विरोधी पार्टियां लगाती रहती है. इस बीच कांग्रेस के पांच लोकसभा सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंता जतायी है. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से आग्रह किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के निर्वाचक मंडल (डेलीगेट) की सूची मतदान में हिस्सा लेने वालों और संभावित उम्मीदवारों को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदान की जाए.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बारदोलोई और अब्दुल खालिक ने मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि यह पत्र कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से एक दिन पहले छह सितंबर को लिखा गया था. इनमें से दो सांसदों, थरूर और तिवारी का संबंध कांग्रेस के ‘जी23′ समूह से है. इन सांसदों ने पहले यह सूची सार्वजनिक करने का आग्रह किया था, जिससे मिस्त्री ने साफ इनकार कर दिया था.

सांसदों ने अपने पत्र में क्या कहा

अब इन सांसदों ने अपने पत्र में कहा है कि उनके कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि पार्टी के किसी आंतरिक दस्तावेज को ऐसे ढंग से जारी किया जाए कि इसका किसी भी तरीके से दुरुपयोग हो. उन्होंने पत्र में कहा कि हमारी राय है कि अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचक मंडल की सूची मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं और संभावित उम्मीदवारों को प्रदान की जाए.

Also Read: बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी ‘ट्विटर’ जंग, मीम्स बनाकर एक-दूसरे को दिखा रहे हैं नीचा
किसी नेता ने कोई सवाल खड़ा नहीं किया

पिछले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने गत 28 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची तैयार किए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहा था. हालांकि, बाद में पार्टी ने कहा था कि इस बैठक में किसी नेता ने कोई सवाल खड़ा नहीं किया. निर्वाचक मंडल की सूची सार्वजनिक किए जाने की मांग को खारिज करते हुए मिस्त्री ने कहा था कि पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और कांग्रेस के संविधान के मुताबिक है तथा निर्वाचक मंडल (डेलीगेट) की सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन उम्मीदवारों को यह उपलब्ध करा दी जाएगी.

17 अक्टूबर को मतदान

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें