देश की राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में पिस्टल की नोक पर 14 लाख रुपये लूट लिए. शिकायकर्ता ने बताया कि बदमाशों ने स्क्रैप कारोबार के दो कर्मचारियों की स्कूटी को रोककर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. जावेद अली नामक स्क्रैप कारोबारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता के अनुसार, दो कर्मचारी स्क्रैप की 14 लाख रुपये पेमेंट लेकर अपने दुकान चार नंबर मार्किट कांति नगर सीलमपुर आ रहे थे. तभी बीच रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने कश्मीरी गेट से शाहदरा जाने वाली फ्लाइओवर पर उन्हें रोका और पिस्टल दिखाकर पैसे और स्कूटी लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि, पैसों के अलावा स्कूटी में स्क्रैप से जुड़ी कुछ अहम दस्तावेज भी रखी थी.
पीड़िता जावेद अली ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि हमारे साथ करोबार में 4 लोग काम करते हैं और वह रोज की तरह स्क्रैप की पेमेंट लेकर दुकान की ओर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि, नकाबपोश बदमाशों ने स्कूटी रोककर जान से मारने की भी धमकी दी थी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
Also Read: Jewelry Loot Case : दिल्ली की जेवर दुकान से लूट कर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, कालका एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 86 लाख के जेवर के साथ दबोचा
उधर, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार शाम को हुए दो हमलों में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजकर 36 मिनट पर मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में चाकू घोंपने की घटना हुई. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में हुई है और उन्हें पास के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया.