15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: साइबर ठगी के शिकार होने के बाद भी मिल सकता है आपका पैसा, बस करना होगा ये काम

साइबर ठगी के शिकार होने के बाद भी आप अपने पैसे पा सकते है. बशर्ते समय रहते आप झारखंड पुलिस के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर लें. और पिछले 6 माह में ऐसा हुआ भी है. दरअसल ठगों ने जिन लोगों के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कराये हैं, उन्हें पुलिस ने ब्लॉक करा दिया था.

Jharkhand Cyber Crime News रांची: अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं, तो घबरायें नहीं. आपको पूरा पैसा वापस मिल सकता है. बशर्ते समय रहते आप झारखंड पुलिस के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी दें. इससे पुलिस ट्रांजेक्शन की रकम को ब्लॉक कर ठगी के शिकार व्यक्ति के अकाउंट में लौटायी जा सकेगी. झारखंड पुलिस के प्रयास से राज्य में पहली बार पिछले छह माह में ऐसा हुआ भी है.

साइबर ठगी के शिकार लोगों के अकाउंट में 55,63,634 रुपये लौट गये हैं. साइबर ठगों ने जिन लोगों के अकाउंट से रुपये ट्रांसफर कराये हैं, उन्हें पुलिस ने ब्लॉक करा दिया था. शुक्रवार को सीआइडी एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर साइबर ठग की रिपोर्टिंग और कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 शुरू किया था. इसमें मार्च से अगस्त 2022 तक 3,145 शिकायतें प्राप्त हुई थीं. इनमें कुल 55,63,634 रुपये ब्लॉक कराये गये थे. पुलिस भुक्तभोगियों की सहायता को लेकर गंभीर है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: SBI क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर 1.19 लाख की ठगी, FIR दर्ज
माह शिकायत ब्लॉक रकम

मार्च 96 2,45,573

अप्रैल 504 7,40,982

मई 510 6,53,579

जून 645 11,42,415

जुलाई 682 2,17,596

अगस्त 705 25,63,489

कुल 3142 55,63,634

माह शिकायत ब्लॉक रकम

मार्च 96 2,45,573

अप्रैल 504 7,40,982

मई 510 6,53,579

जून 645 11,42,415

जुलाई 682 2,17,596

अगस्त 705 25,63,489

कुल 3142 55,63,634

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें