Jaunpur News: जौनपुर में सीएम योगी को काला झंडा दिखाने के मामले में दो उपनिरीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले युवक खुद को पत्रकार बताकर कवरेज के लिए मेडिकल कालेज में घुसे थे. लापरवाही बरतने के आरोप में 8 पुलिसकर्मियों को एसएसपी अजय साहनीं ने निलंबित कर दिया है.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बीते दिन यानी 9 सितंबर को जौनपुर दौरे पर थे. यहां वे उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही उनका काफिला कॉलेज से बाहर निकाल, वैसे ही एक युवक अचानक सीएम के काफिले के सामने आकर काला झंडा लहराने लगा. हालांकि, कोई बड़ी चूक होती, इससे पहले मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया.
ऐसे में अब इस पूरे घटनाक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बड़ी चूक माना गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी अजय साहनीं ने दो सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं काला झंडा लहराने वाले युवक की पहचान आशीष यादव उर्फ मुलायम यादव के रूप में हुई है, जोकि समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इसके अलावा दूसरे युवक की पहचान सर्वेश के रूप में की गई है.