Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नीलगाय और सांड की टक्कर से आए दिन होने वाले हादसों को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है. इन हादसों में घायल और मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा देने की सिफारिश की गई है. आइए जानते हैं सरकार की इस तरह के हादसों से निपटने को लेकर क्या तैयारी है.
दरअसल, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारी समिति ने मुआवजे का प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा है. इस तरह के हादसों में मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को चार लाख रुपए, जबकि घायल होने पर अलग-अलग स्थिति में 50 हजार से दो लाख रुपये तक के मुआवजे की सिफारिश की गई है.
राज्य में नीलगाय और सांड की टक्कर से होने वाले हादसों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, और विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटता. इसके अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आए दिन अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सांडों के आतंक की फोटो और वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं.
वहीं दूसरी ओर गांवों से लेकर नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर नीलगाय और सांडों से वाहनों की टक्कर में लोगों की मौत या घायलों की संख्यां भी काफी तेजी से बढ़ी है. इस तरह के हादसों को देखते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारी समिति ने यह सिफारिश की है.