23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मजदूरों ने बस्ताकोला क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग करायी ठप, 4 घंटे नहीं हुई कोयले की ढुलाई

Jharkhand News : धनबाद के बस्ताकोला क्षेत्र की सीकेडब्ल्यू साइडिंग के मजदूरों का नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिंग में रोजगार समायोजित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट के पास बस्ताकोला क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.

Jharkhand News : धनबाद के बस्ताकोला क्षेत्र की सीकेडब्ल्यू साइडिंग के मजदूरों का नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिंग में रोजगार समायोजित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट के पास बस्ताकोला क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. इससे एमपीएल, बोर्रागढ़ साइडिंग, बीएनआर व नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिंग की कोयला ढुलाई चार घंटे तक पूरी तरह से ठप हो गयी. बाद में संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ गहमागहमी के बीच बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में सीकेडब्ल्यू साइडिंग के मजदूरों को रोजगार देने पर सहमति बनने के बाद मोर्चा का आंदोलन समाप्त हुआ.

वार्ता में तय हुआ कि 62 मजदूर पहले ही बोर्रागढ़ साइडिंग में काम करने चले गये हैं, बाकी 184 मजदूरों को नॉर्थ तिसरा छह नंबर साइडिंग व गोलकडीह नया सीएचपी में समायोजित किया जायेगा. वार्ता सफल होने पर अरूप चटर्जी व भाजपा नेत्री रागिनी सिंह गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट पहुंचे. दोनों नेताओं ने कहा कि यह मजदूरों की एकता व संघर्ष की जीत है. रागिनी सिंह ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. वहीं मजदूरों ने श्रीमती सिंह व श्री चटर्जी के प्रति अभार प्रकट किया. साथ ही मजदूरों ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.

जीएम सोमेन चटर्जी, एजीएम बीके श्रीवास्तव, एपीएम नागेंद्र यादव, देवप्रभा के निदेशक कुंभनाथ सिंह,पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जमसं की संयुक्त महामंत्री नेत्री रागिनी सिंह, मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान, बीसीकेयू के सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र पासवान, अभिषेक सिंह, देवरंजन दास, सपन पासवान, छोटू सिंह, अखिलेश सिंह, शैलो पासवान, मनोज गोप, संजय यादव, हरेंद्र निषाद, रामप्रसाद यादव, प्रमोद पासवान, राजेश,बिनोद, भगवान पासवान, महेंद्र भुइयां, शशि पासवान आदि वार्ता शामिल थे.

वार्ता के दौरान केओसीपी परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के ट्रांसफर का मामला उठाया गया. मासस के जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि परियोजना पदाधिकारी केओसीपी सतेंद्र कुमार असंगठित मजदूरों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. जबरन ट्रक लोडिंग बंद कर दिया गया. 20 हजार का डीओ को काट कर दो हजार कर दिया गया. दुर्गा पूजा में मजदूरों की रोजी-रोटी की समस्या होगी. इतना सुनते ही बीसीकेयू के केंद्रीय महामंत्री अरूप चटर्जी भड़क गये. कहा कि इस प्रकरण में परियोजना पदाधिकारी, सेल्स अधिकारी व जीएम शामिल हैं. कहा कि इसकी सीएमडी से शिकायत करेंगे. उन्होने जीएम से परियोजना पदाधिकारी केओसीपी को जल्द से जल्द वहां से हटाने की मांग की. इस पर जीएम ने कहा कि समस्या का समाधान करेंगे. इसके बाद श्री चटर्जी शांत हुए. इधर, गोलकडीह में एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग अरूप चटर्जी ने बंद करा दिया था. उसको लेकर शाम को परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अपने कार्यालय गोलकडीह में मजदूर प्रतिनिधियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने मजदूरों के साथ भेदभाव करने की बात से इंकार किया. इसके बाद एमपीएल का ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें