15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: सिसोदिया पर CBI रेड के बाद पहली बार LG से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Delhi Politics: मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की रेड के बाद शुक्रवार को पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि एलजी के साथ अच्छे माहौल बैठक हुई.

Delhi Politics: मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की रेड के बाद दिल्ली में जारी सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर सीबीआई की कार्रवाई के बाद पहली बार दोनों का आमना-सामना हुआ है. मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी साप्ताहिक बैठक एलजी साहब के साथ हर शुक्रवार को होती है. पिछले कुछ हफ्तों से हो नहीं पाई, क्योंकि मैं बाई चांस दिल्ली में नहीं था.

जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज एलजी साहब के साथ मीटिंग हुई. काफी अच्छे माहौल में अच्छी बैठक हुई. इस दौरान कई सारे मुद्दों के पर चर्चा हुई. मैंने एलजी साहब से निवेदन किया है कि मिलकर एमसीडी को थोड़ा दुरुस्त करते हैं, क्योंकि दिल्ली में सफाई की काफी ज्यादा समस्या हो गई है. चारों तरफ गंदगी काफी फैलती जा रही है. उन्होंने कहा कि जो कूड़े के पहाड़ हैं अभी उनको जिस स्पीड से कम करने का सिलसिला चल रहा है उस तेजी से तो काफी समय लग जाएगा. इस बारे में मैंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी मदद चाहिए तो हम करने को तैयार हैं.

LG पर हमलावर रही है AAP

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी के बीच यह यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से वीके सक्सेना पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए हैं. दरअसल, वीके सक्सेना की ओर से दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच का आदेश दिए जाने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ वीके सक्सेना पर हमलावर है. सिसोदिया पर सीबीआई की रेड के बाद से अरविंद केजरीवाल साप्ताहिक बैठक में भी नहीं पहुंच रहे थे. इस बीच, आम आदमी पार्टी ने एलजी वीके सक्सेना पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं. वहीं, इसके जवाब में सक्सेना ने कई नेताओं को लीगल नोटिस भेज दिए हैं.

Also Read: Lok Sabha Election: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी BJP के नए प्रभारियों का ऐलान, यहां देखें सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें