नई दिल्ली : टाटा ग्रुप अब जल्द ही भारत में मेड इन इंडिया iPhone बनाएगा. इसके लिए वह तैयारी में जुट गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप संयुक्त उपक्रम के तहत भारत में Apple के लिए असेंबलिंग यूनिट लगाने के लिए ताइवान के सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत कर रहा है. मामले से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि विस्ट्रॉन की विशेषता टक्नोलॉजी विनिर्माता के रूप में है. टाटा ग्रुप इसके साथ मिलकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन और असेंबलिंग के लिए अपने कारोबार का विस्तार करना चाहता है.
बता दें कि आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल वर्ष 2017 से ही भारत में अपने आईफोन को असेंबल करवा रही है. इससे पहले विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन ने भारत में ऐप्पल के आईफोन असेंबलिंग के लिए अपनी यूनिटें लगाई थीं. सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र की मोदी सरकार भी लोकल-फॉर-वोकल नीति के तहत स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा दे रही है. उधर, टाटा ग्रुप भी स्थानीय स्तर पर निर्माण को ज्यादा तवज्जो देता है. मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में आईफोन असेंबलिंग के लिए टाटा ग्रुप और ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन के बीच चल रही बातचीत का पता ऐप्पल को नहीं है.
मीडिया की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ताइवान की विस्ट्रॉन और भारत के टाटा ग्रुप के बीच सौदे की डिटेल को लेकर कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. पहला विकल्प में कहा यह गया है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन इंडिया की कुछ हिस्सेदारी खरीद ले. दूसरा विकल्प यह है कि दोनों मिलकर एक नई असेंबलिंग यूनिट तैयार करे. इससे क्षमता का भी विस्तार होगा. तीसरा विकल्प ये हो सकता है कि दोनों विकल्पों पर एकसाथ आगे बढ़ा जाए.
Also Read: मौका न गंवायें! ऐप्पल आईफोन-7 और ऐप्पल आईफोन-7 प्लस अमेजन दे रहा है इतने सस्ते में
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के मैन्युफैक्चरिंग कारोबार की हिस्सेदारी ही खरीद ले. फिलहाल, वह हिस्सेदारी खरीद को ही ज्यादा तवज्जो दे रहा है. बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप कंपनी की हिस्सेदारी खरीदकर टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग कुशलता का लाभ उठा सकता है. इसमें टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के अलावा भी अन्य तरह की मैन्युफैक्चरिंग शामिल हो सकती है. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर विस्ट्रॉन, टाटा ग्रुप या फिर ऐप्पल की तरफ से रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.