18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LNMU का सामने आया कारनामा, छात्र के एडमिट कार्ड पर लगा राज्यपाल का फोटो, जाने क्या है पूरा मामला

LNMU दरभंगा के लनामिवि द्वारा डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 की जारी प्रवेश पत्र में जो तस्वीर उपयोग किया गया है, उसके अनुसार परीक्षा में कुलाधिपति फागु चौहान भी शामिल होंगे. फोटो तो कुलाधिपति फागु चौहान से मेल खा ही रहा है, उस पर नाम भी फागु चौहान ही अंकित है.

दरभंगा के LNMU द्वारा डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 की जारी प्रवेश पत्र में जो तस्वीर उपयोग किया गया है, उसके अनुसार परीक्षा में राज्यपाल फागु चौहान भी शामिल होंगे. फोटो तो कुलाधिपति फागु चौहान से मेल खा ही रहा है, उस पर नाम भी फागु चौहान ही अंकित है. सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा होगा, लेकिन विवि द्वारा जारी प्रवेश पत्र यही बयां कर रहा है. इतना ही नहीं कुलाधिपति का फोटो लगा हुआ जारी प्रवेश पत्र इकलौता नहीं है, बल्कि करीब आधा दर्जन ऐसे प्रवेश पत्र सामने आने की बात कही जा रही है. जिस छात्र के प्रवेश पत्र में यह समस्या हुई है, इसमें से कुछ छात्रों द्वारा विवि में शिकायत भी की गयी है.

हो सकता है छात्र ने किया है मजाक: परीक्षा नियंत्रक

परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आते ही पहले यह संभावना जताई गई कि कहीं मूल प्रवेश पत्र में वास्तविक छात्र का फोटो जारी किया गया हो तथा उस पर कुलाधिपति का फोटो चिपका कर किसी ने मजाक के तौर पर वायरल कर दिया हो. इसकी तहकीकात डाटा सेंटर से कराई गई है. डाटा सेंटर के डाटा में भी कुलाधिपति की ही तस्वीर दर्ज है. उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वेबसाइट एवं अपने डाटा बेस से इस तरह के फोटो वाले जारी प्रवेश पत्र का फोटो डिलिट कर दें. संबंधित छात्र बिना फोटो वाला प्रवेश पत्र की कापी डाउनलोड कर उस पर अपना फोटो चिपका कर प्रधानाचार्य से सत्यापित करा परीक्षा में शामिल हों. वहीं कुलसचिव के संज्ञान में भी मामले को दे दिया गया है.

एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में है छात्र का परीक्षा

प्रवेश पत्र में दर्ज छात्र का नाम रवीश कुमार सानू, पिता का नाम राजेश कुमार चौधरी अंकित है. संबंधित प्रवेश पत्र बता रहा है कि छात्र जीडी कॉलेज से इतिहास प्रतिष्ठा विषय का है. परीक्षा केंद्र एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय अंकित है. इसकी परीक्षा 12,15 21, 24 एवं 30 सितंबर को होनी है. परीक्षा क्रमांक 201031009707 है. जारी प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है. लोगों के बीच भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

फॉर्म भरने में हुई है गड़बड़ी

विवि महकमा के अधिकारियों का कहना है कि जिसने फॉर्म भरा है, उसी ने ऐसी गलती की है. कारण यह है कि परीक्षा फाॅर्म जैसा भरा जाता है, वहीं डाटा विवि के डाटाबेस में पंहुचता है. उसी डाटा के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होता है. इसलिए इसमें विवि स्तर से गड़बड़ी का कोई स्कोप ही नहीं है. गलती से हो या जानबूझकर, लेकिन परीक्षा फार्म भरने के दौरान ही ऐसा किये जाने की संभावना है. चर्चा यह भी है कि क्या कोई भी छात्र दो साल तक दो खंड की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद अंतिम वर्ष में जानबूझकर ऐसी गलती कर सकता है.

एडमिट कार्ड में कुलाधिपति की तस्वीर वाली खबर में अधिकारी का पक्ष

लनामिवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र ने कहा कि प्रवेश पत्र में कुलाधिपति के फोटो का मामला संज्ञान आया है. विवि स्तर से किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है. छात्रों, अभिभावकों या फिर साइबर कैफे से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान की गई गलती का यह परिणाम है. वैसे सुधार का निर्देश विवि के डाटा सेंटर को दे दिया गया है. उच्चाधिकारी के संज्ञान में भी इसे दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें