15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी साहित्य में अमूल्य योगदान के लिए साहित्यकार रणेंद्र पहले सुबर्नशिला सम्मान से होंगे सम्मानित

प्रथम सुबर्नशिला सम्मान हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार रणेंद्र को दिया जा रहा है. सम्मान समारोह का आयोजन 12 सितंबर को किया गया है. ग्लोबल गांव के देवता, गायब होता देश, गूंगी रुलाई का कोरस जैसे महत्वपूर्ण उपन्यासों ने रणेंद्र जी को हिंदी साहित्य जगत में हस्ताक्षर के रूप में स्थापित किया है.

बांग्ला के सुप्रसिद्ध कथाकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय के नाम पर स्थापित विभूति स्मृति संसद ने उनकी 128वीं जयंती के अवसर पर इस वर्ष से साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विविध भाषाओं के साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए सुबर्नशिला सम्मान की शुरूआत की है. साथ ही इस वर्ष विविध साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जायेगा.

प्रथम सुबर्नशिला सम्मान हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार रणेंद्र को

प्रथम सुबर्नशिला सम्मान हिंदी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार रणेंद्र को दिया जा रहा है. सम्मान समारोह का आयोजन 12 सितंबर को किया गया है. ग्लोबल गांव के देवता, गायब होता देश, गूंगी रुलाई का कोरस जैसे महत्वपूर्ण उपन्यासों ने रणेंद्र जी को हिंदी साहित्य जगत में हस्ताक्षर के रूप में स्थापित किया. रणेंद्र जी के अलावा बांग्ला भाषा के दो अन्य कथाकारों निसार आमीन और अजीत त्रिवेदी को भी इस वर्ष का सुबर्नशिला सम्मान दिया जायेगा. रणेंद्र को साल 2020 के श्रीलाल शुक्ल साहित्य सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

विभूति भूषण के साहित्य पर होगी चर्चा

इस साहित्यिक आयोजन में विभूति भूषण बंद्योपाध्याय के साहित्य पर विमर्श सत्र ‘आमार चोखे बिभूति भूषण’ का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में विभूति भूषण के साहित्य पर वैचारिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप कोलकाता के वरिष्ठ इप्टाकर्मी मित्रा सेन मजूमदार उपस्थित रहेंगे.

घाटशिला में सम्मान समारोह का आयोजन

विभूति भूषण की जयंती 12 सितंबर, 2022 को घाटशिला में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस साहित्यिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह में स्थानीय प्रलेस और इप्टा के साथी भी सहयोगी की भूमिका में रहेंगे. कार्यक्रम में सुबह पुस्तकालय और विभूति भूषण बंद्योपाध्याय पर केंद्रित आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया जायेगा.

नाटक महंगा सौदा का होगा मंचन

सम्मान समारोह में शाम को चंद्रिमा चटर्जी के द्वारा प्रशिक्षित बाल और युवा कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति की जायेगी और और नाटक महंगा सौदा (प्रेमचंद अनुदित टॉलस्टॉय की कहानी के नाट्य रूपांतरण) पेश किया जायेगा. कार्यक्रम में कई साहित्यकार, रंगकर्मी और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यह जानकारी विभूति स्मृति संसद, घाटशिला के सुशांत सीट ने दी है, जो कार्यक्रम के संयोजक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें