23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyrus Mistry Car Accident: हादसे से 5 सेकंड पहले लगाए गए थे कार के ब्रेक, मर्सिडीज की रिपोर्ट में खुलासा

Cyrus Mistry Car Accident: उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क पर डिवाइडर से टकराने से 5 सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे.

Cyrus Mistry Car Accident: उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंप दी है. मर्सिडीज-बेंज की ओर से ओर से पुलिस को सौंपे गए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क पर डिवाइडर से टकराने से 5 सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार जानकारी देते हुए कहा कि कार का निरीक्षण करने के लिए मर्सिडीज-बेंज कंपनी के विशेषज्ञों का एक दल सोमवार को हांगकांग से मुंबई आएगा.

दुर्घटना से 5 सेकंड पहले लगाए गए थे कार के ब्रेक

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मुताबिक, मर्सिडीज-बेंज ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. इसमें कहा गया है कि एक्सीडेंट से कुछ सेकंड पहले कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा थी. जबकि, पुल पर डिवाइडर से टकराते वक्त कार की स्पीड 89 किमी प्रति घंटा थी. रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले कार के ब्रेक लगाए गए थे.

जांच के लिए मर्सिडीज-बेंज के विशेषज्ञों का एक दल हांगकांग से मुंबई आएगा

पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि आरटीओ (RTO) ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें उल्लेख किया गया है कि एक्सीडेंट के बाद कार में 4 एयर बैग खुले थे, उनमें से तीन ड्राइवर की सीट पर और एक बगल की सीट पर थे. उन्होंने कहा कि कार की जांच के लिए मर्सिडीज बेंज के विशेषज्ञों का एक दल 12 सितंबर को हांगकांग से मुंबई आ रहा है.

कार का ECM विश्लेषण के लिए भेजा गया था जर्मनी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस समय तक कार को ठाणे के हीरानंदानी में मर्सिडीज शोरूम में रखा जाएगा और निरीक्षण के बाद कार कंपनी अपनी अंतिम रिपोर्ट देगी. उल्लेखनीय है कि मर्सिडीज-बेंज कंपनी ने दुर्घटनाग्रस्त कार का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल (ECM) विश्लेषण के लिए जर्मनी भेजा था ताकि दुर्घटना के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त की जा सके.

Also Read: World Top Billionaire: जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनेंगे गौतम अदानी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें