22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार के बाद अब तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा, लालू यादव भी जायेंगे साथ में

सीएम नीतीश कुमार की दो दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. वैसे तो इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव की दिल्ली में कुछ विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की संभावना है.

पटना. सीएम नीतीश कुमार की दो दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि उनके साथ उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी होंगे. वैसे तो इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव की दिल्ली में कुछ विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की संभावना है.

तीन दिनों तक दिल्ली में रहने का कार्यक्रम

तेजस्वी के दिल्ली रवाना होने की खबर के बाद बिहार में सियासी हलकों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गयी हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे. उनके तीन दिनों तक दिल्ली में रहने का कार्यक्रम बन रहा है.

कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं

देश के अन्य विपक्षी दलों को जोड़ने में राजद की भूमिका को लेकर उनके पिता लालू यादव उनको निर्देश दे चुके हैं. हालांकि राबड़ी देवी के भी साथ जाने का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है. लालू यादव का इलाज दिल्ली एम्स के डाक्टरों की देखरेख में चलता है. उनके बेहतर इलाज के लिए लालू परिवार ने देश से बाहर ले जाने की योजना बनायी है.

आरा में आयोजित कार्यक्रम में लेगें हिस्सा

दरअसल शुक्रवार को ही तेजस्वी को आरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. तेजस्वी आरा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. आरा जिले में दिनभर कार्यक्रम अटेंड करने के बाद शाम में तेजस्वी की पटना वापसी होगी. जिसके बाद वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

लामबंदी को और धार दे सकते हैं तेजस्वी

चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे में तेजस्वी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर की जा रही लामबंदी को तेजस्वी और धार दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें