UP Weather Update: सितंबर माह चल रहा है लेकिन फिर भी गर्मी खूब सता रही है. उधर, बारिश कम होने से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है, ऐसे में किसान चिंता में है. इस मानसून सीजन में कम बारिश के कारण अब कई जिले सूखे के कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोग गर्मी के साथ उमस की मार भी झेल रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान भी बढ़ा है.
वहीं शुक्रवार को भी लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में गर्मी और उमस रहेगी. बारिश के आसार कम बताए जा रहे हैं. इसके अलावा अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की भी संभावना जताई जा रही है. कम बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में धान की रोपाई बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है. कई क्षेत्र में तो कहीं भी धान की रोपाई नहीं हुई, जबकि कई इलाकों में खेत खाली रह गए हैं. ऐसे में शासन को नए सिरे से रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है.
वहीं दूसरी ओर एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी 75 जिलों में सूखे की स्थिति का आकलन करने के लिए एक टीम गठित करने का निर्देश दिया. ये दल अपने-अपने जिलों में काम की निगरानी करेंगे और सूखे से राहत सुनिश्चित करेंगे. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर सूखे की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट मांगी है.