पटना शहर के निवाक्षियों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. पटना में अब अनिसाबाद से दीदारगंज तक करीब 14 किमी लंबाई में फोरलेन एलिवेटेड सड़क बनेगी. पहले यह सड़क अनिसाबाद से कच्ची दरगाह तक करीब 15 किमी की लंबाई में बननी थी लेकिन एनएचएआइ की तरफ से इसमें अब संशोधन किया गया है.
भारतमाला फेज-2 के तहत इस बनायी जा रही नयी सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1500 करोड़ रुपये होगी. फरवरी 2023 में इस सड़क को बनाने की शुरुआत होगी और इसका निर्माण 2025 में पूरा होने की संभावना है. इस सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
सूत्रों के अनुसार एक सर्वे में यह जानकारी मिली थी कि अनिसाबाद और दीदारगंज के बीच करीब 12 से 15 हजार वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक होने से वाहन धीमी गति से चलते हैं और अनिसाबाद से दीदारगंज तक पहुंचने में लोगों को करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. फोरलेन एलिवेटेड सड़क बन जाने से यह समय घट कर आधा हो जायेगा.
Also Read: Bihar Tourism : गया में घूमने वाली ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह, इनका इतिहास है बहुत पुराना
इस नई सड़क के बन जाने के बाद से औरंगाबाद और विक्रम की तरफ के वाहनों को अनिसाबाद और दीदारगंज से होकर मोकामा या नालंदा की तरफ आने-जाने में सुविधा होगी. साथ ही समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बरौनी आने-जाने वाले वाहनों को भी फायदा होगा. वहीं, बाइपास के दोनों तरफ बसी आबादी को काफी फायदा होगा क्योंकि गाड़ियों के चलने के कारण अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.