Bihar crime: बिहार में एक बार फिर से अपराधी दहशत फैलाने लगे हैं. ताजा मामला छपरा के मढ़ौरा का है यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लाखों रुपये से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद खौफ फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने फायरिंग भी की. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी चौक का है. जानकारी के मुताबिक भारत माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी एसबीआई में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के मुताबिक बैग में 12 लाख 27 हजार 900 रुपये थे. जिसे बदमाश छिनकर अमनौर की तरफ भाग गए. पीड़ित ने बताया कि हल्ला मचाने के बाद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पांच राउंड फायरिंग भी की और वारदात को अंजाम देने बाद हथियार लहराते हुए बड़े आराम से भाग खड़े हुए.
इधर, मामले कि सूचना मिलने के बाद मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना मढ़ौरा के धेनुकी चौक के समीप SH-73 स्थित एसबीआई बैंक के पास का है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.