पटना. कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसएनएल मुख्य कार्यालय की दीवार तोड़ कर चोरों ने स्टोर रूम से करीब पांच लाख के सामान की चोरी कर ली है. इसके अलावा एक्सचेंज सिस्टम का भी वायर काट ले गये हैं. इस संबंध में मुख्य दूरभाष केंद्र बुद्धमार्ग के उपमंडल अभियंता आंतरिक (एसडीइ) सूर्यमणि प्रसाद ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह टीटी संजय कुमार कार्यालय पहुंचे. उन्होंने देखा कि कार्यालय के पीछे की दीवार टूटी हुई है. स्टोर और कार्यालय का सारा सामान बिखरा पड़ा है. इस मामले की जानकारी उन्होंने तुरंत वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एसडीइ सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कि चोर इडब्लूसीडी एक्सचेंज का सिस्टम और लगभग 250 कार्ड, पीसीएम और स्विच बांड केबल और डीसी पॉवर केबल समेत अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान ले भागे हैं.
इस संबंध में एसडीइ ने बताया कि एक्सचेंज केबल कटने की वजह से जीपीओ समेत अन्य सरकारी कार्यालयों का नेटवर्क थोड़ी देर के लिए फेल रहा. इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नया केबल लगाया गया और एक से डेढ़ घंटे में फिर से नेटवर्क बहाल हो गया. हालांकि इस कारण सरकारी कार्यालयों में थोड़ी परेशानी हुई. उन्होंने बताया कि चोरों के उत्पात से पूरा कार्यालय परेशान है. कई बार शिकायत दर्ज करायी गयी, लेकिन जब चोर नहीं पकड़ाया, तो कुछ घटनाओं में शिकायत भी नहीं की गयी.
Also Read: Bihar Tourism : गया में घूमने वाली ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह, इनका इतिहास है बहुत पुराना
मिली जानकारी के अनुसार चोर हमेशा पीछे का रास्ता इस्तेमाल करते हैं. पीछे के घर कार्यालय से सटे हैं. आसपास के झुग्गी-झोंपड़ी वाले भी संदेह के घेरे में हैं. लगातार चोरी की घटनाओं के बाद इधर कुछ दिनों पहले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, लेकिन फिलहाल सभी कैमरे आगे की ओर हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में 20 से 25 बार चोरियां हो चुकी हैं. नुकसान की बात करें, तो करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं पिछले कई सालों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है.