19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Topper 2022: दिल्ली के वत्स आशीष ने बताया अपनी सफलता का राज, जानें कितनी देर वो करते थे पढ़ाई..

Success Story कोचिंग क्लास जॉइन करने के बाद इसे मैंने अपना मिशन बना लिया. डेढ़-डेढ़ घंटे की पढ़ाई के बाद खुद को 20 से 30 मिनट का ब्रेक देता था. ब्रेक में म्यूजिक सुनना और खेलना पसंद करता था.

दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को नीट में दूसरा स्थान मिला है.नीट टॉपर राजस्थान की तनिष्का के बराबर ही आशीष को भी मार्क्स (720 में से 715- 99.99 परसेंटाइल )आए हैं. लेकिन टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले के चलते उनके रैंक 2 मिली है.बताते चलें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अपनी सफलता की कहनी को शेयर करते हुए आशीष ने कहा, 10वीं के बाद मैंने तैयारी शुरू कर दी थी. लेकिन मैं शुरुआत में इसको लेकर काफी सीरियस नहीं था.

लेकिन, कोचिंग क्लास जॉइन करने के बाद इसे मैंने अपना मिशन बना लिया. डेढ़-डेढ़ घंटे की पढ़ाई के बाद खुद को 20 से 30 मिनट का ब्रेक देता था. ब्रेक में म्यूजिक सुनना और खेलना पसंद करता था. बताते चलें कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 9,93,069 छात्र पास हुए हैं. टॉप चार रैंक हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स के 99.99 परसेंटाइल (715 मार्क्स) हैं. इनके बीच रैंक का निर्धारण टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले से हुआ. परीक्षा पास करने वाले 9,93,069 स्टूडेंट्स में से 2,82,184 अनारक्षित वर्ग के हैं. 447753 ओबीसी, 131767 एससी, 47295 एसटी और 84070 EWS कैटेगरी के हैं। 2,717 उम्मीदवार दिव्यांग वर्ग से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें