Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अराजकतत्वों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश रचते हुए प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की है. मूर्ति को खंडित भी कर दिया गया है. इस घटना से लोगों में गुस्सा व्याप्त है. हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले तौफीक अहमद के खिलाफ लखनऊ के चौक कोतवाली में 153, 295, 419,427 में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी मंदिर के ठीक सामने टीले वाली मस्जिद भी है.
जानकारी के मुताबिक, चौक थानाक्षेत्र में लेटे हुए हनुमान मंदिर में मुस्लिम युवक ने तोड़-फोड़ की है. तौफीक अहमद नाम का युवक माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुस गया था. उसने अपना नाम शिवा बताया था. सबसे पहले उसने शनिदेव की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की. हालांकि, भीड़ ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि तौफीक काफी नशे में था. वह बात तक नहीं कर पा रहा था. तौफीक पर शनिदेव की मूर्ति और मंदिर में लगा ध्वज तोड़ने का आरोप है. उसे मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि उन्होंने तौफीक को टोका था. इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए. इसी बीच मौका पाते ही शिवा बनकर आए तौफीक ने ईंट मारकर मूर्ति खंडित कर दी और और ध्वज को तोड़ दिया. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. वे उसे पीटने लगे. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. चौक पुलिस ने जल्द ही मौके पर पहुंचने के बाद युवक को लेकर थाने चली गई थी. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, लोगों में रोष व्याप्त है.
Also Read: राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना का पाना है लाभ तो जल्द कराएं आधार सत्यापन, 12 महीने की मिलेगी पेंशनरिपोर्ट : रजनीश यादव