Bareilly News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी कर दिया है. इसमें उत्तर प्रदेश के बरेली के ईशान ने पहली कोशिश में ही नीट की परीक्षा में रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने 705 अंक लाकर यूपी में टॉप किया है, जबकि ऑल इंडिया में 34वीं रैंक हासिल की है. नैनीताल रोड स्थित एसआरएमएस कैंपस में रहने वाले ईशान के पिता डॉ.पियूष अग्रवाल मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं.
उनकी मां डॉ.रुचिका गोयल गायनोकोलॉजिस्ट हैं, तो बड़ी बहन नारायणी अग्रवाल मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रही है. इसके साथ ही ओमेगा क्लासेस के स्टूडेंट कासिम ने 595, श्रुति सक्सेना ने 596 अंक किए हासिल किए हैं. बरेली के स्टूडेंट अपने नतीजे, स्कोर और रैंक neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
शहर के हार्टमैन से इंटर की पढ़ाई करने वाले ईशान ने कक्षा 10th से ही नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने आईएससी की 12वीं की परीक्षा में 99.25 और 10वीं की परीक्षा में 97.04 फीसद अंक लिए थे. उन्होंने इंटर का परिणाम आने के बाद ही नीट में सलेक्शन की बात कही थी. उनकी सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है. वह कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) बनना चाहते हैं. ईशान ने तनाव से बचने के लिए खेलकूद और संगीत का सहारा लिया. इसके साथ ही बैडमिंटन, गिटार और क्रिकेट खेलने का शौक है.
इसके साथ ही बरेली की ओमेगा क्लासेस (कोचिंग) के कासिम अली ने 595, श्रुति सक्सेना ने 596, सादिक अंसारी ने 596, इकराम अली ने 602, समीक्षा गंगवार ने 604, आमिर मलिक ने 610, मुस्तफा हसन खान ने 610, मुहम्मद सुब्हान ने 611, कार्तिक नागपाल ने 614, अनुराग ने 619, तूबा ने 622 रितिक राज ने 625, फरहान खान ने 625 विकास गुप्ता ने 635, इरम फातिमा ने 639, सुब्हान अली ने 670 अंक प्राप्त किए हैं. ओमेगा क्लासेस के कलीमुद्दीन ने बताया कि बरेली का रिजल्ट सबसे बेहतर है. इसमें सबसे अधिक डॉक्टर पेशे से जुड़े लोगों के बच्चे हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट के छात्र अपने नतीजे, स्कोर व रैंक neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं. इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं. राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है. तनिष्का ने 720 में से 715 मार्क्स हासिल किए हैं.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद