11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पांच शहरों के 32 ठिकानों पर NIA का छापा, PFI सदस्य से मिले दस्तावेज पर कार्रवाई

फुलवारीशरीफ आतंकी पाठशाला मामले में एनआइए ने बिहार में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बिहार के पांच शहरों के 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है. पटना से लेकर अररिया तक हो रही इस छापेमारी से बड़े खुलासे की संभावना है.

पटना. फुलवारीशरीफ आतंकी पाठशाला मामले में एनआइए ने बिहार में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बिहार के पांच शहरों के 32 ठिकानों पर एनआइए की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है. पटना से लेकर अररिया तक हो रही इस छापेमारी से बड़े खुलासे की संभावना है. बताया जा रहा है कि PFI सदस्यों से मिले दस्तावेज के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है. बिहार के अररिया के जोकीहाट में NIA की छापेमारी जारी है. एहसान परवेज के घर अरतिया में छापेमारी की जा रही है. एहसान का नाम फुलवारी शरीफ मामले में सामने आया था. एहसान SDPI के प्रदेश महासचिव हैं. इसके अलावा दरभंगा के सिंहवारा और सिवान में छापेमारी की जा रही है.

पटना टेरर मॉड्यूल की जांच कर रहा एनआइए

पटना टेरर मॉड्यूल मामले का खुलासा बिहार पुलिस ने PFI समूह के साथ कथित संबंधों और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की उनकी योजना के लिए तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ किया था. मामले में झारखंड के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज को 13 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि नूरुद्दीन जंगी को तीन दिन बाद उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बिहार पुलिस के अनुरोध पर लखनऊ से गिरफ्तार किया था. इसके बाद मरगूब दानिश, अरमान मलिक और शब्बीर आलम को अरेस्ट किया गया था.

नक्सल आतंकी फंडिंग पर भी नजर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बिहार में लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को भी नक्सल आतंकी फंडिंग मामले में पांच जगहों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने बिहार के जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिलों में छापेमारी की. इससे पहले एनआईए ने तीन सितंबर को माओवादियों की भर्ती और वसूली मामले में बिहार में कई जगह छापा मारा था.

कल भी हुई थी छापेमारी

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया था कि औरंगाबाद, गया, रोहतास और पटना जिले में आरोपियों और संदिग्धों के आधा दर्जन ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. मामला शुरू में रोहतास पुलिस ने 12 अप्रैल को दर्ज किया था. बाद में एनआईए ने 26 अप्रैल को दोबारा एफआईआर दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि तलाशी में डिजिटल उपकरणों और दस्तावेज समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. मामले में जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें