सुनील तिवारी, बोकारो
Bokaro News: बीजीएच में लंबे अरसे से की जा रही डॉक्टरों की कमी को दूर करने की मांग अब पूरी होने जा रही है. डॉक्टरों की कमी से परेशान मरीज को राहत मिलेगी. बीजीएच को अच्छे डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. बीजीएच में कुल 21 नए चिकित्सक के 30 सितंबर के पहले ज्वाइन करने की उम्मीद है. कई सालों के बाद बीजीएच को स्पेशलिस्ट के अलावा सुपर स्पेशलिस्ट भी मिल रहे हैं. इसके लिए 03 सितंबर को वाक इन इंटरव्यू संपन्न हो गया है. इसका रिस्पांस बढ़िया रहा. इसमें सुपर-स्पेशलिस्ट सहित 108 चिकित्सकों ने भाग लिया. पिछले चार-पांच सालो में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सको ने ‘वाक इन इंटरव्यू’ में भाग लिया है.
नियुक्त चिकित्सकों को बेहतर वेतनमान सहित क्वार्टर की सुविधा
बीजीएच में 21 डॉक्टरों की बहाली संविदा पर की जायेगी. इनमें 11 सामान्य ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, 07 स्पेशलिस्ट और 03 सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल है. डॉक्टरों को 90,000 से लेकर 2,50,000 तक प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा. इस बार बीएसएल की ओर से सुपर स्पेशलिस्ट को ढाई लाख तक की तनख्वाह का ऑफर दिया गया है. स्पेशलिस्ट को 1,60,000 प्रतिमाह तनख्वाह दी जाएगी. सामान्य एमबीबीएस को भी 90000 प्रतिमाह की सैलरी दी जा रही है. इसके अलावा क्वार्टर की सुविधा भी है. इंटरव्यू का रिजल्ट दस दिन में निकलने की संभावना है. चयनित सभी चिकित्सक और सुपर-स्पेशलिस्ट बीजीएच ज्वाइन करेंगे.
तीन सुपर स्पेशलिस्ट के पद सहित 21 विभिन्न पदों पर होगी बहाली
‘वाक इन इंटरव्यू’ में 100 से अधिक कैंडिडेट आये, जिसमे न्यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी के दो सुपर-स्पेशलिस्ट भी शामिल है. बीजीएच में 21 विभिन्न पदों पर डॉक्टरों की बहाली निकली थी. वेकन्सी तीन श्रेणी में थी : सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 11 रिक्तियां, मेडिसिन और एनेस्थीसिया विभागों के लिए दो-दो विशेषज्ञ और आर्थोपेडिक्स, रेडियोथेरेपी व रेडियोलॉजी विभागों के लिए एक-एक पद शामिल हैं. साथ हीं तीन सुपर स्पेशलिस्ट के पद पर भी वैकेंसी निकली थी. इसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी विभागों में से एक-एक शामिल है. इससे बहुत जल्द बीजीएच में डॉक्टरों की कमी दूर होगी.
माइंस के अस्पतालों में 12 चिकित्सकों के बहाली के लिये साक्षात्कार
बीएसएल के अधीन आने वाले झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के अस्पतालों में भी 12 चिकित्सकों के बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है. संविदा पर जेनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर एक, मेडिकल ऑफिसर एक, डेंटिस्ट एक सहित 8 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बहाली होगी. इसके लिए 6 सितंबर को जमशेदपुर में साक्षात्कार संपन्न हुआ. इसका रिस्पांस भी अच्छा रहा. यहां संविदा पर बहाल डॉक्टरों को पौने तीन लाख रुपये तक का वेतनमान मिलेगा. बीजीएच में इंट्रा यूटेरिन इन्सेमिनेशन व एंड्रोलॉजी लैब की सुविधा हाल में हीं शुरू हुई है. वार्ड-5 ए का नवीकरण, बेहतर हाउसकीपिंग व गुणवत्तापूर्ण इलाज का प्रयास प्रबंधन की ओर से जारी हैं.