पटना. बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित कर दी है. बीपीएससी के नोटिस के मुताबिक प्रीलिम्स टेस्ट (पीटी) 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी, लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग की हाई लेवल बैठक बुलायी. बैठक में पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया है.
8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीपीएससी पीटी परीक्षा 2022 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी, उप-मंडल अधिकारी, जिला सनापार्क अधिकारी और पीसीएस स्तर के अधिकारियों जैसे कई पदों पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आयोजित 67वीं परीक्षा है.