21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी : दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Today NewsWrap : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. कनाडा के सामूहिक हत्याकांड के संदिग्ध माइल्स सैंडरसन गिरफ्तार किया गया है. दिनभर की ताजा अपडेट खबरों के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम पढ़िए.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (08 सितंबर, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • दिल्ली में आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • गाजियाबाद में हैकर्स ने शैक्षणिक संस्थानों का डेटा डिलीट किया, बदले में मांगी क्रिप्टोकरेंसी

  • पार्थ चटर्जी को विधानसभा बिजनेस एडवाइजरी समिति की बैठक में किया जाएगा आमंत्रित

  • चीन में बने इंजन के पुर्जों मिलने के बाद पेंटागन ने F-35 जेट का निर्माण किया बंद

  • कनाडा के सामूहिक हत्याकांड के संदिग्ध माइल्स सैंडरसन गिरफ्तार

  • उत्तरी सीरिया में इमारत गिरी, 11 लोगों की मौत की सूचना

  • एशिया कप में मैच हारने पर पाकिस्तान के समर्थकों ने अफगान के प्रशंसकों को पीटा

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी.
UG NEET Result 2022 : झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133, आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671

UG NEET Result 2022: एनटीए ने बुधवार की देर रात यूजी नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के आयुष कुमार झा को ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल हुआ है. इन्हें 720 में 695 अंक मिले हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के आर्यमन साहू को ऑल इंडिया रैंक 1671 मिला है.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

नीतीश कुमार ने विपक्षी नेता से मिलने के बाद की घोषणा, भाजपा के खिलाफ बनेगा मेन फ्रंट, सारे एकजुट हो रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का मेन फ्रंट बनेगा. तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान बुधवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार ने कहा कि मिशन 2024 के तहत सब मिलकर भाजपा के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगे.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

CBI ने छात्रवृत्ति घोटाले में झारखंड के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट, ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

रांची: झारखंड में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआइ ने झारखंड पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए दिल्ली में पदस्थापित सीबीआइ के डीआइजी डॉ नितिन दीप ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को पत्र लिखा है.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

PAK vs AFG : अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल का कटाया टिकट

शारजाह : शादाब खान के हरफनमौला खेल और दबाव के क्षणों में नसीम शाह (चार गेंद में नाबाद 14 रन) के दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने एशिया कप में बुधवार को अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट पक्का किया.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Sidhu Moose Wala: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल के जरिये जान से मार देने की धमकी मिली. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू को जान से मारने वाले की धमकी देने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

Road Accident: मुजफ्फरपुर में रफ्तार बनी काल, पिछले वर्ष सितंबर से इतने लोगों ने गंवाई जान, ऐसे करें बचाव

सड़क दुर्घटना में हर दिन आम से लेकर खास लोगों की जान जा रही है. हाल में देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक जानकारी वायरल हो रही है. इसमें साइरस मिस्त्री की कार चला रही अनायता पंडोले बयान का हवाला देकर बताया जा रहा है कि सड़क किनारे लगा होर्डिंग दुर्घटना का बड़ा कारण हो सकता है. इसकी नगर निगम में शिकायत भी की थी.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

IPS Transfer: यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी, 11 IPS इधर से उधर

Lucknow: यूपी सरकार की तबादला एक्सप्रेस बुधवार रात फिर दौड़ पड़ी. सरकार ने रात को 11 IPS का तबादला आदेश जारी कर दिया है. आईपीएस पूजा यादव को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस अधीक्ष रेलवे लखनऊ बनाया गया है. शफीक अहमद को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

Bihar: राज्य सरकार युवाओं को हुनर सीखा बनाएगी आत्मनिर्भर, इस जिले के युवाओं को मिलेगा लाभ

थरूहट विकास अभिकरण के तहत चालू वित्तीय वर्ष में थरूहट क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए तीन करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि केवल प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन करोड़ 30 लाख रुपये की स्वीकृत अभिकरण की बैठक में दी गयी है.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

NEET Result 2022: जारी हुआ नीट यूजी परीक्षा का परिणाम, neet.nta.nic.in पर करें रिजल्ट चेक

NTA declared NEET-UG Results 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार को NEET-UG का रिजल्ट घोषित कर दिया. NTA शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए गए हैं. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी.

विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें