मुंगेर. किला क्षेत्र के एडीएम कार्यालय परिसर को दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. किसी ने डिस्को चटाई डाल कर झोंपड़ी बना ली है तो किसी ने कठरे का स्टॉल व दुकान लगा रखा है. इतना ही नहीं टेबुल पोर्टेबल फोटो स्टेट मशीन व लैपटॉप लेकर दुकान संचालित किया जा रहा है. दुकानों व स्टॉल की आड़ में फर्जी कई प्रकार के आइ कार्ड के अलावा अनेक तरह का गोरखधंधा संचालित होता है. जम कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. लेकिन पदाधिकारी मौन धारण किये हुए है.
बताया जाता है कि इस परिसर में एडीएम कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय के साथ ही कई अहम कार्यालय का संचालन होता है. जिसके कारण प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग इस परिसर में आते हैं. स्टॉल संचालक रजिस्ट्री ऑफिस, डीटीओ कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में दलाली का भी काम करते हैं. इस परिसर में पुलिस की ओर से कई बार छापेमारी की गयी तो फर्जी आइ कार्ड बनाने का भंडाफोड़ भी हुआ था.
एडीएम कार्यालय परिसर में दुकान व स्टॉल चलाने वाले संचालक रजिस्ट्री कार्यालय में ब्रोकर की भूमिका निभाते हैं. करीब छह माह पूर्व डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर तत्कालीन एसडीओ खुशबू गुप्ता ने यहां छापेमारी की थी तो इस गोरखधंधा का खुलासा भी हुआ था. यही नहीं आधार कार्ड में संशोधन के लिए स्टॉल संचालक ग्राहक से एक हजार रुपया लेकर आधार कार्ड वेरीफाई के लिए फेक आईडी तक बनाते हैं. जानकारों की माने तो इस परिसर में दो-तीन दुकान ही वैध हैं. जिसे प्रशासनिक स्तर पर जगह व स्टॉल आवंटित किया गया है. जबकि अधिकांश दुकान फर्जी रूप से संचालित हो रहे है.
एडीएम अमरेंद्र कुमार शाही ने बताया कि इस परिसर में कितने अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को स्टॉल अथवा जगह आवंटित किया गया है, इसकी जानकारी ली जायेगी. इसके बाद अवैध दुकान व दुकानदारों को हटाया जायेगा.