प्रखंड मुख्यालय मार्ग शिव मंदिर के समीप बुधवार को लगभग 11:30 बजे एसबीआई के एटीएम से मोतीलाल हाईस्कूल की छात्रा सुष्मिता कुमारी का एटीएम साइबर अपराधियों द्वारा चकमा देकर बदल दिया और ₹20000 रुपये उसके खाता से उड़ा लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर की छात्रा महोदीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के बांसड़ा गांव की नंदकिशोर पाल की पुत्री सुष्मिता कुमारी अपनी सहेली के साथ अपने पिता के एटीएम से रुपये निकालने केशरी चिकित्सालय के समीप एसबीआई के एटीएम आई थी. यहां पूर्व से घात लगाए साइबर अपराधियों ने एटीएम के पिन कोड को देख लिया और साइबर अपराधियों ने चकमा देकर पीड़ित छात्रा का एटीएम बदल लिया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्रा को संदेह हुआ कि एटीएम किसी और का है. उसके खाते से रुपये निकाल लिया जाएगा. पीड़ित छात्रा एसबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक मैनेजर प्रसाद से मिलकर खाता को लॉक कराने की अपील की. जब शाखा प्रबंधक ने जब खाता की जांच करायी तो पता चला कि ₹20 हजार रुपये खाता से उड़ा लिया गया है. पीड़ित छात्रा को शाखा प्रबंधक ने साहस दिलाते हुए कहा कि अपने पिताजी से बोलकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएं. वही पीड़ित छात्रा ने बताया कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. चेहरा से साइबर अपराधियों को पहचान लूंगी. वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिर भी सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल किया जा रहा है. बहुत जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा.
आसपास के लोगों में एटीएम में सुरक्षा चर्चा का विषय बना है. उनका कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन के लोग हमेशा आते जाते रहते हैं. स्थानीय थाना द्वारा बाजार के एटीएम की जांच नहीं की जाती है और ना ही एटीएम में सुरक्षा प्रहरी हैं. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.