औरंगाबाद. कुख्यात नक्सली प्रदुम्न शर्मा के रिश्तेदार व गोह थाना क्षेत्र के रामडीह (मोथा) निवासी रामाश्रय शर्मा के घर बुधवार की दोपहर एनआइए की टीम ने छापेमारी की. एनआइए द्वारा यह कार्रवाई नक्सली कनेक्शन को लेकर की गयी. बताया जाता है कि रामाश्रय शर्मा के बहनोई अरवल जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी प्रमोद शर्मा इनामी नक्सली प्रदुम्न शर्मा के भाई हैं.
छापेमारी के दौरान एनआइए ने घर के बक्शे व अलमारी को खोलकर जांच की. हालांकि, टीम को छापेमारी के दौरान क्या मिला यह किसी अधिकारी ने नहीं बताया. इधर सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. आधार कार्ड व बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज को एनआइए ने जब्त किया है. घर के लोगों के मोबाइल नंबर को भी लिया है.
छापेमारी के दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. बड़ी बात यह है कि छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने घर के समीप से किसी भी व्यक्ति को गुजरने तक नहीं दिया. पुलिस के अनुसार नक्सली प्रदुम्न शर्मा को 20 अगस्त 2021 को झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
Also Read: Nitish Kumar Delhi Visit : दिल्ली यात्रा पर तीन दिनों में किन नेताओं से मिले सीएम, देखें तस्वीर
बता दें कि कुछ दिन पहले एनआइए की टीम ने गोह के ही महेश परासी में शीर्ष नक्सली विजय कुमार आर्य के दामाद सह राजद नेता श्याम सुंदर के घर छापेमारी की थी. हालांकि उस वक्त भी एनआइए को कुछ भी हाथ नहीं लगा. कुछ पुस्तकें भले साथ ले गयी थी. वैसे पता चला कि शीर्षस्थ नक्सलियों के साथ सांठ-गांठ रखने या फिर उनके रिश्तेदारों के घर उनके द्वारा अर्जित की गयी अवैध संपतियों की जानकारी एकत्रित करने और उन्हें जब्त करने के लिए छापेमारी की गयी.