26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tamilnad Mercantile Bank IPO: 100 साल पुराने बैंक पर पैसे लगाने का आखिरी मौका, यहां जानें सबकुछ

Tamilnad Mercantile Bank IPO: इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवशकों के पास 7 सितंबर तक का मौका है. निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शामिल तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है.

Tamilnad Mercantile Bank IPO: आप भी अगर आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है. तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज बंद हो रहा है. इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवशकों के पास 7 सितंबर तक का मौका है. निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शामिल तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है.

कब अलॉट होंगे शेयर?

100 साल पुराने इस बैंक के शेयर 12 सितंबर को अलाॅट किये जाएंगे. जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 13 सितंबर को पैसे रिफंड कर दिये जाएंगे. जिन्हें शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खाते में शेयर 14 सितंबर को क्रेडिट हो जाएंगे. 15 सितंबर को कंपनी के शेयरों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इस आईपीओ को लेकर सबसे शानदार रिस्पांस खुदरा निवेशकों से मिल रहा है.

Also Read: PM Modi बोले- 250 साल राज करने वाले ब्रिटेन से आगे निकला भारत, यह खुशी बड़ी

बैंक के बारे में जानें

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक की स्थापना 1921 में की गई थी. इस तरह देखें, तो बैंक का इतिहास 101 वर्षों का रहा है. कंपनी की स्थापना वर्ष 1921 में नाडर बैंक के नाम से की गई थी. यह बैंक मुख्य रूप से लघु, सूक्ष्म और मध्यम आकार के कारोबारों, कृषि और खुदरा ग्राहकों को ऋण मुहैया कराती है. बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में बात करें, तो 31 मार्च 2022 को बैंक की कुल संपत्ति 52858 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व 4656 करोड़ रहा. टैक्स की कटौती के बाद कंपनी का मुनाफा 901 करोड़ रुपये रहा है.

Also Read: Good News! ब्रिटेन को पीछे छाेड़ भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें