21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डबल मर्डर: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने प्रशासन पर बोला हमला, कहा- अपराधी बेलगाम हो गए हैं

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पटना में हुए हत्या के बाद मृतक के घर गए, जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्हें सांत्वना दी और कहा कि परिजनों का हमलोग ख्याल रखेंगे. साथ ही प्रशासान पर हमला बोला.

पटना. राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी पर सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

‘खुलेआम अपराधी हत्या कर रहे हैं’

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य की राजधानी में कल खुलेआम अपराधियों ने दलित और अतिपिछड़े दो नौजवानों की हत्या कर प्रशासन को जोरदार तमाचा लगाया है. बिहार में रोज अपराध बढ़ रहे हैं. जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़े हैं. उससे लोगों में भय का वातावरण पैदा हो गया है. यह बिहार के लिए अत्यंत अनिष्ट सूचक संकेत है. साथ ही इस घटना को लेकर उन्होंने बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करने की भी बात कही.

विजय सिन्हा ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

वहीं, विजय सिन्हा मृतक के घर गए, जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्हें सांत्वना दी और कहा कि परिजनों का हमलोग ख्याल रखेंगे. इनका अभिभावक हमलोग बनेंगे. बता दें कि पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर रोड के पास अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, चंदन और अभिनंदन अपने स्कूटी से मंगलवार की रात 9:30 बजे के करीब घर जा रहा था. इस दौरान शीतला मंदिर रोड में अपराधियों ने घेरकर दोनों को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिसमें चंदन के मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अभिनंदन की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के जानकारी मिलने के बाद आसपास के कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें