15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: मिथिला, सप्तक्रांति, अवध सहित 16 ट्रेनों का बदला मार्ग , जानें क्या है कारण

मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महवल-चकिया रेलखंड का दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. इसके कमीशनिंग के लिए महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों पर आठ से 11 सितंबर तक प्री एनआइ एवं 12 से 14 सितंबर तक एनआवर्क किया जाना है.

मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महवल-चकिया रेलखंड का दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. इसके कमीशनिंग के लिए महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों पर आठ से 11 सितंबर तक प्री एनआइ एवं 12 से 14 सितंबर तक एनआवर्क किया जाना है. इस कारण रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसमें छह जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ होगा. वहीं, 16 ट्रेनों को मार्ग बदल दिया गया है. साथ ही 04-04 ट्रेन को पुनर्निर्धारित और नियंत्रण में चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

इंटरसिटी सहित छह जोड़ी ट्रेनों का होगा आंशिक समापन

सीपीआरओ ने बताया कि 08 से 14 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा. 08 से 15 सितंबर तक रक्सौल से खुलने वाली 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा. 08 से 14 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन जीवधारा स्टेशन पर होगी. 12 से 15 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर होगा. 12 से 14 सितंबर तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा.14 सितंबर को रक्सौल से खुलने वाली 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन पिपरा स्टेशन पर किया जायेगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जायेगी इंटरसिटी सहित छह ट्रेनें

बताया गया है कि 08 से 14 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल, 08 से 15 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल, 12 से 15 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पिपरा स्टेशन से किया जायेगा. वहीं 14 सितंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का पिपरा स्टेशन से होगा. 08 से 14 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक प्रारंभ जीवधारा स्टेशन से किया जायेगा. इसके अलावा 13 से 15 सितंबर तक नरकटियागंज से खुलने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से होगा.

पोरबंदर, चंपारण हमसफर सहित आठ जोड़ी ट्रेनों का रूट भी बदला

पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि 11 से 13 सितंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. 12 से 14 सितंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी. 12 से 14 सितंबर तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी. 10 से 12 सितंबर तक बांद्रा से खुलने वाली 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.

मिथिला एक्सप्रेस सीतामढ़ी रूट से आयेगी मुजफ्फरपुर

12 से 14 सितंबर तक रक्सौल से खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. 11 से 13 सितंबर तक हावड़ा से खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी. 13 को दिल्ली से खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर 12 सितंबर को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी सद्भावान एक्सप्रेस

11 सितंबर को आनंद विहार से खुलने वाली 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल, 12 सितंबर को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर, 12 सितंबर को कटिहार से खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें