21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple Far Out Event: ऐपल का इवेंट आज, iPhone 14 सहित ये प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च

Apple Far Out Event 2022 आज होने वाला है. इस इवेंट के दौरान कंपनी भारत में अपने नये प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. खबरों की मानें तो कंपनी इस इवेंट के दौरान ही अपने iPhone 14 सीरीज स्मार्टफोन्स और AirPods Pro 2 जैसे प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है.

Apple iPhone 14 Launch Today : Apple आज देश में अपने ‘फार आउट इवेंट’ (Apple Far Out Event 2022) की शुरुआत करने वाला है. टेक एंड गैजेट्स लवर्स के लिए ये इवेंट काफी खास साबित हो सकता है. इस इवेंट के दौरान Apple भारत में अपनी नयी प्रोडक्ट्स की रेंज को लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट की शुरुआत रात 10:30 बजे से होने वाली है. आप अगर चाहें तो इस इवेंट को ऑनलाइन YouTube, Apple के ऑफिशियल साइट और कई सोशल मीडिया साइट्स पर देख सकते हैं. बता दें कंपनी ने इवेंट् के दौरान लॉन्च किये जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी पेश नहीं की है. लेकिन, खबरों की मानें तो इवेंट के दौरान कंपनी के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं.

iPhone 14 Series Launch

इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone सीरीज के 4 नये मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. इस बार कंपनी ने iPhone 14 सीरीज में मिनी वर्जन को शामिल नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इवेंट के दौरान iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Max और iPhone 14 Max Pro लॉन्च किया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी इनमें लेटेस्ट Bionic A 16 चिपसेट और iOs 16 जैसे स्पेक्स के साथ लॉन्च कर सकती है. बता दें iPhone 14 सीरीज स्मार्टफोन्स कैमरा के मामले में कमाल के होने वाले हैं और साथ ही इन स्मार्टफोन्स को बिलकुल ही नये लुक के साथ लॉन्च किया जा सकता है. iPhone 14 Pro और ऊपर के मॉडल्स में इस बार कंपनी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दे सकती है.

Also Read: Apple iPhone 14 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स हुए लीक, सामने आयी ये बातें
Apple Airpods Pro 2 Launch

आज आयोजित किये जाने वाले इस इवेंट में कंपनी पाने Airpods Pro 2 को भी लॉन्च कर सकती है. लीक्ड जानकारी से पता चलता है कि कंपनी ने इन बड्स को इस बार काफी अच्छे से अपग्रेड किया है. इन ईयरबड्स में अब आपको Apple का H1 प्रोसेसर और साथ ही ALAC सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं. इन बड्स की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल हमारे पास नहीं है. इसकी जानकारी हम आपको इवेंट के बाद ही दे सकेंगे.

Apple Smartwatch Launch

Apple Far Out Event 2022 में कंपनी अपने स्मार्टवॉच की नयी रेंज को भी लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है इस इवेंट के दौरान कंपनी Watch Series 8, और Watch Pro को लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने बजट सेगमेंट की Apple Watch SE को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो Watch Series 8 में कंपनी इस बार बॉडी टेम्परेचर सेंसर, वीमेन हेल्थ फीचर्स, फिटनेस ट्रैकर्स, बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें