19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भाजपा के इस विधायक से परेशान है उनका पड़ोसी, तंग आकर अपने मकान पर लगाया यह घर बिकाऊ है का बोर्ड

बिहार में भाजपा के एक विधायक से उसका पड़ोसी किस कदर परेशान है कि उसे अपने मकान पर यह घर बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है. बेतिया के रहनेवाले ताराचंद साह ने भाजपा विधायक विनय बिहारी पर गंभीर आरोप लगाया है.

बेतिया. बिहार में भाजपा के एक विधायक से उसका पड़ोसी किस कदर परेशान है कि उसे अपने मकान पर यह घर बिकाऊ है का बोर्ड लगा दिया है. बेतिया के रहनेवाले ताराचंद साह ने भाजपा विधायक विनय बिहारी पर गंभीर आरोप लगाया है. विनय बिहारी से तंग आकर साह ने अपने मकान पर बोर्ड लगा दिया है कि घर बिकाऊ है. इसके साथ ही उसने अपना नंबर दे दिया है.

घर नहीं बनने दे रहे हैं विधायक

पड़ोसी ताराचंद साह ने बेतिया के लौरिया से विधायक विनय बिहारी पर आरोप लगाया है कि वो घर नहीं बनने दे रहे हैं. जमीन विवाद में परेशान कर रहे हैं. परेशान होकर ही मच्छरगावां गांव निवासी ताराचंद साह ने अपने घर को छोड़ने का निर्णय ले लिया है. साथ ही उसने एक वीडियो जारी किया है.

घरारी की जमीन जो उसके नाम से बंदोबस्त है

ताराचंद साह ने जारी किये गये वीडियो में कहा है उसका घर लौरिया विधायक विनय बिहारी के सटे बगल में है. घरारी की जमीन जो उसके नाम से बंदोबस्त है. उस पर विधायक विनय बिहारी घर बनने नहीं दे रहे हैं. विधायक होने के कारण स्थानीय थाना और अंचल को अपने प्रभाव में लेकर उसको बार-बार थाना और अंचल बुलाकर प्रताड़ित किया जाता है.

सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया

उसने बताया कि तीन दिन पूर्व विधायक द्वारा थाना पर फोन कर उसको बुलवाकर थाना प्रभारी से एक सादा कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया. वीडियो के माध्यम से उससे मदद की गुहार लगायी है. बोर्ड लगाकर यह लिख दिया है- लौरिया विधायक विनय बिहारी के अत्याचार उत्पीड़न, शोषण के कारण यह घर बिकाऊ है.

दोनों पक्षों से कागजात की मांग

इस मामले में स्थानीय योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ताराचंद साह का जमीन विवाद विधायक विनय बिहारी के साथ है. इसके लिए अंचल सीओ की ओर से जमीन की पैमाइश के लिए कागजात की मांग दोनों पक्षों से की गयी है. विधायक की ओर से कागजात दिया गया है, लेकिन आरोप लगा रहे ताराचंद साह की ओर से अब तक कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है.

विनय बिहारी बोले

इधर, विनय बिहारी ने इस मामले को लेकर कहा कि चार डिसमिल जमीन बंदोबस्त करायी गयी है. बंदोबस्त भूमि पर घर बनाने से कोई एतराज नहीं है, लेकिन ताराचंद साह बंदोबस्त भूमि से ज्यादा पर काबिज होना चाहता है. अंचल द्वारा कागजात और भूमि पैमाइश कराने के लिए दो बार नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद भी उन्होंने कागज प्रस्तुत नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें