UP JEECUP Counselling 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक के पहले राउंड की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. काउंसलिंग आज यानी 7 सितंबर से स्टार्ट हो गई है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जा सकते हैं.
पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया की लास्ट डेट 9 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है. इसके बाद 10 सितंबर को सीट अलॉट की प्रक्रिया शुरू होगी, इसके बाद 11 से 13 सितंबर, 2022 तक दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) किया जाना है.
इसके अलावा दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11-13 सितंबर तक चलेगी. दूसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट 14 सितंबर को होना है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन 15 से 17 सितंबर तक होना है. सेकेंड राउंड की सिक्योरिटी फीस जमा करने की डेट 15 से 17 सितंबर निर्धारित की गई है.
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक की परीक्षा में पास छात्रों को निर्धारित तिथि पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाना है. ऐसे में छात्र अपने सभी जरूरी और मांगे गए डॉक्यूमेंट को अच्छे से जांच लें. अन्यथा अंतिम समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की बात करें तो इनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदन फॉर्म की कॉपी, यूपी जेईई सीयूपी का एडमिट कार्ड और रिजल्ट की फोटो कॉपी के साथ एक आईडी प्रूफ जरूर चेक कर लें.
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर काउंसलिंग लिंक नजर आएगा, यहां पर क्लिक करें.
-
अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग-इन करें.
-
यहां संबंधित जानकारी दर्ज करें साथ ही डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-
अब स्टूडेंट्स अपनी चॉइस लॉक कर सकते हैं.
-
रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-
बस हो गया आपका रजिस्ट्रेशन, चहां तो भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें या फिर पीडीएफ सेव कर लें.